– नगर निगम गुरूग्राम की गांव कन्हैयी में स्थित तीन दुकानों को किराए पर देने के लिए हुआ खुली बोली का आयोजन गुरूग्राम, 9 जून। नगर निगम गुरूग्राम की गांव कन्हैयी में स्थित तीन दुकानों को वीरवार को खुली बोली के माध्यम से किराए पर दिया गया है। इस खुली बोली प्रक्रिया का आयोजन नगर निगम गुरूग्राम के सैक्टर-42 स्थित कार्यालय में किया गया। संयुक्त आयुक्त-3 सतीश यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बोली प्रक्रिया में कुल 11 बोलीदाताओं ने भाग लिया। सभी बोलीदाताओं द्वारा बोली में शामिल होने के लिए 50 हजार रूपए की एकमुश्त धरोहर राशि जमा करवाने उपरान्त बोली प्रक्रिया शुरू की गई। खुली बोली में प्रत्येक दुकान का बेसिक किराया 13000 रूपए निर्धारित किया गया, जिसमें जीएसटी राशि अलग से देय होगी। बोलीदाताओं ने बोली लगाते हुए दुकान नंबर-8 को 20500 रूपए प्रतिमाह की दर से लिया। इसी प्रकार, दुकान नंबर-13 का मासिक किराया 15000 रूपए तथा दुकान नंबर-14 का मासिक किराया 18500 रूपए की बोली में निर्धारित हुआ। इस राशि में जीएसटी अलग से देय होगी। बोली में असफल रहे बोलीदाताओं को बोली प्रक्रिया के तुरंत बाद ही उनके द्वारा जमा करवाई गई 50 हजार रूपए की धरोहर राशि वापिस कर दी गई। संयुक्त आयुक्त-3 ने बोली में शामिल हुए सभी बोलीदाताओं का स्वागत किया तथा सफल बोलीदाताओं को बधाई दी। इस मौके पर जोनल टैक्सेशन ऑफिसर-3 मुकेश कुमार, जोनल टैक्सेशन ऑफिसर (मुख्यालय) गुलशन सलूजा, टैक्स इंस्पैक्टर पंकज सलूजा, परचेज अधिकारी महेन्द्र सिंह व जनसंपर्क अधिकारी एसएस रोहिल्ला शामिल रहे। बोली की प्रक्रिया जोनल टैक्सेशन ऑफिसर-3 कार्यालय के कर्मचारी कनिष्क संदूजा द्वारा सफलतापूवर्क पूरी करवाई गई। Post navigation आईआईसीए मानेसर में 12 जून को कारपोरेट कंपनियां प्रदर्शित करेंगी अपनी बैस्ट प्रैक्टिसिज नगर परिषद सोहना के चुनावों में खर्च की जाने वाली राशि के निरीक्षण के लिए की तिथि निर्धारित