सोहना बाबू सिंगला सोहना नगरपरिषद के वार्ड नम्बर 15 के उम्मीदवार सन्दीप सिंगला पिंटू ने कहा है कि चुनावी जीत के बाद वार्ड की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल कराया जाएगा। वार्ड में बिजली, सीवर, सड़कें, अतिक्रमण, पेंशन आदि के समस्याएं बनी हुई है। जिसके चलते वार्डवासी काफी परेशान हैं। जिनका हल बीते 5 वर्षों में नहीं हो सका है। यह बात प्रत्याशी सन्दीप सिंगला पिंटू ने अपने डोर टू डोर प्रचार अभियान के दौरान लोगों के समक्ष कही। जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे चुनावी माहौल गर्माने लगा है। उम्मीदवार भी जोर शोर से चुनाव प्रचार करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में वार्ड 15 के सर्व समाज उम्मीदवार सन्दीप सिंगला ने भी चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। जिन्होंने वार्ड के भूड़ वाडा, बनिया वाडा, छिपी वाडा, दर्जी वाडा आदि मोहल्लों में पहुँचकर मतदाताओं से सम्पर्क किया तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर प्रत्येक मतदाता पार्षद होगा। लोगों के सभी कार्य घर बैठे होंगे। उन्होंने मतदाताओं से अपने समर्थन में वोट की अपील भी की है। Post navigation सोहना नगरपरिषद चुनाव…… वार्ड 18 की उम्मीदवार सुनीता गर्ग ने किया कार्यालय का उदघाटन, लोगों का लिया आशीर्वाद सोहना नगरपरिषद वार्ड 15 चुनाव में सन्दीप सिंगला पिंटू ने धुआंधार किया प्रचार, मांगे वोट….