सोहना बाबू सिंगला सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन चुनाव में ग्यारह उम्मीदवारों में चुनावी जंग होगी। चुनाव से चार उम्मीदवारों ने किनारा कर लिया है। उक्त चुनाव में राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों को भी चुनावी दंगल में उतारा है। जुसमें बसपा, भाजपा, आप, इनेलो पार्टियां शामिल हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी चुनावों से दूर रही है। जिसने किसी भी उम्मीदवार को चुनावी समर में लड़ने की हरी झंडी नहीं दी है। वहीं चुनावी सिंबल मिलने के बाद उम्मीदवार जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। तथा मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं। सोहना कस्बे में नगरपरिषद चुनावों का डंका बज गया है। उक्त चुनाव 19 जून को होगा। जिसमें करीब 41 हजार मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे। इस बार चेयरपर्सन पद का चुनाव सीधे तौर पर होगा। जिसको मतदाता चुनेंगे। जबकि पहले चयनित पार्षद ही चेयरपर्सन को चुनते थे। 30 मई से 4 जून तक चली नामांकन प्रक्रिया में कुल 15 चेयरपर्सन पद उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये थे। किंतु 7 जून को 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए थे। जिसके चलते कुल 11 उम्मीदवार चुनावी समर में शेष हैं जो चेयरपर्सन पद का चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि उक्त सीट अनुसूचित महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। राजनीतिक दलों ने उतारे उम्मीदवार ………….नगरपरिषद चेयरपर्सन पद चुनाव में राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतार कर चुनाव रोचक बना दिया है। ऐसे दलों में भाजपा जजपा, इनेलो, बसपा, आप पार्टियां शामिल हैं। जबकि 7 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ये होंगे उम्मीदवार ………….नगरपरिषद चेयरपर्सन चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अंजू, आप ने ललिता, इनेलो ने कविता व बसपा ने माला को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा निर्दलीय रूप में अंकिता, उषा रानी, गीता, पुष्पा रानी, प्रीति, राकेश कुमारी, सीमा रानी चुनावी दंगल में कूदी हैं। सभी उम्मीदवारों को चुनावी चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। जिसके मिलने पर उम्मीदवारों ने प्रचार शुरू कर दिया है।चुनाव में चार उम्मीदवारों क्रमशः रेणुका आजाद, इंदु बाला, नीता रानी, सुरेश कुमारी ने अपना नामांकन वापिस लेकर चुनाव से दूरी बना ली है। Post navigation दाखिल किए गए नामांकन पत्रों में से 6 नामांकन पत्र को किया रद्द : एसडीएम जितेंद्र गर्ग चुनावी खर्चे की निगरानी के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त…… 9 जून को होगी उम्मीदवारों की बैठक