सोहना बाबू सिंगला नगर निकाय चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने 30 मई से 4 जून तक 149 पार्षद पद के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए और 15 चेयर पर्सन के नामांकन दाखिल किए सोमवार को जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की गई जिसमें से 6 नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया जिसमें 1 चेयर पर्सन का नामांकन पत्र भी शामिल था 6 नामांकन पत्रों में दस्तावेजों की कमी के कारण दाखिल किए गए नामांकन पत्रों को रद्द कर दिए गया रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने कहां की चेयर पर्सन पद पर चुनाव लड़ने वाली इंदु बाला पत्नी राजपाल तथा वार्ड संख्या 14 की प्रीति सिंगला पत्नी नीरज सिंगला, वार्ड संख्या 10 की कोमल यादव पुत्री सत्यनारायण, वार्ड संख्या 9 से परवीन पुत्र जय सिंह, वार्ड संख्या 7 से हरपाल सिंह पुत्र रतन लाल, वार्ड संख्या 19 से जिया पत्नी परविंदर बागड़ी सहित कुल संख्या 6 के दस्तावेजों की कमी होने के कारण सभी नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया उन्होंने यह भी बताया कि दाखिल किए गए सभी उम्मीदवारों के आवेदन को जांच पड़ताल करने के लिए मास्टर रोहतास, दीपक कुमार, धर्म सिंह, मनोज कुमार, मोहर सिंह, देवेंद्र सिंह, अंकुश बंसल, लोकेंद्र कुमार, नवीन कुमार, कवर भान, सियाराम आदि की जिम्मेवारी सौंपी गई थी जिन्होंने सभी जमा किए गए नामांकन पत्रों को बारीकी से जांच पड़ताल करके कार्यवाही की Post navigation सोहना नगर परिषद में भाजपा की बनेगी चेयर पर्सन…विधायक संजय सिंह सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन चुनाव में 11 उम्मीदवारों में होगी जंग, चार ने लिए पर्चे वापिस