सोहना बाबू सिंगला

सोहना कस्बे में नगर परिषद चुनाव के चलते राजनीतिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने के बाद प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। कई उम्मीदवार अपने मुकाबले खड़े प्रत्याशियों को बिठाने की जुगत में लगे हैं। चुनाव में 149 प्रत्याशी भाग ले रहे हैं। जिन्होंने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। वही आम आदमी पार्टी ने पार्षद पद के लिए पांच उम्मीदवारों को चुनावी समर में उतारा है। जबकि दूसरे राजनीतिक दलों ने पार्षद पद के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई है। जिन्होंने अपनी पार्टी के किसी भी उम्मीदवार को पार्षद पद चुनाव में नहीं उतारा है।

सोहना नगर परिषद का चुनाव 19 जून को होगा। उम्मीदवारों ने 4 जून तक कुल 149 आवेदन पार्षद पद के लिए किए हैं। जिसमें 5 उम्मीदवारों ने आप पार्टी में आस्था जताते हुए आवेदन किए हैं। नगर परिषद के अंतर्गत 21 वार्ड आते हैं। जिसमें वार्ड संख्या 7 व 9 से सबसे ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। वार्ड संख्या 7 और 9 से कुल 11-11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए हैं।

ये लड़ेंगे चुनावी जंग ………….नगर परिषद पार्षद पद चुनाव में कुल 149 उम्मीदवार चुनावी जंग लड़ेंगे। जिनमें वार्ड संख्या 1 से 8 उम्मीदवार,वार्ड संख्या 2 से 10 उम्मीदवार, वार्ड संख्या 3 से 10 उम्मीदवार, वार्ड संख्या 4 से 8 उम्मीदवार, वार्ड संख्या 5 से 4 उम्मीदवार, वार्ड संख्या 6 से 6 उम्मीदवार, वार्ड संख्या 7 से 11 उम्मीदवार, वार्ड संख्या 8 से 6 उम्मीदवार, वार्ड संख्या 9 से 11 उम्मीदवार, वार्ड संख्या 10 से 7 उम्मीदवार, वार्ड संख्या 11 से 6 उम्मीदवार, वार्ड संख्या 12 से 8 उम्मीदवार, वार्ड संख्या 13 से 3 उम्मीदवार, वार्ड संख्या 14 से 8 उम्मीदवार, वार्ड संख्या 15 से 8 उम्मीदवार, वार्ड संख्या 16 व 17 से 6-6 उम्मीदवार, वार्ड संख्या 18 से 7 उम्मीदवार, वार्ड संख्या 19 से 6 उम्मीदवार व वार्ड संख्या 20 और 21 से 5-5 उम्मीदवार शामिल है।

क्या कहते हैं एसडीएम सोहना ………….. एसडीएम जितेंद्र गर्ग कहते हैं कि नामांकन पत्र प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। जो 4 जून तक पार्षद पद के लिए कुल 149 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। जो 7 जून दोपहर 3:00 बजे तक अपने नामांकन पत्र वापस लिए जाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उसके पश्चात शेष उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे।Attachments area

error: Content is protected !!