सोहना बाबू सिंगला

सोहना कस्बे में नगरपरिषद चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। उम्मीदवारों ने अंतिम दिन 95 फार्म दाखिल किए हैं। जिसके चलते पार्षद पद के उम्मीदवारों की कुल संख्या 149 हो गई है। वहीं चैयरमेन पद के लिए कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर गए हैं। जिनमें 4 उम्मीदवारों ने पार्टी चुनाव चिन्ह पर अपने नामांकन दाखिल किए हैं। ऐसी पार्टियों में भाजपा, बसपा, आप, इनेलो पार्टी शामिल हैं। जबकि 9 उम्मीदवारों ने निर्दलीय रूप से पर्चा दाखिल किया है।

सोहना कस्बे में पर्चा दाखिल किए जाने का शोर शनिवार को थम गया है। उम्मीदवारों ने अंतिम दिन खूब नामांकन दाखिल किए। उम्मीदवारों का तांता चुनावी कार्यालय में सुभसे ही उमड़ पड़ा था। प्रशासन ने भीड़ के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए हुए थे। कई उम्मीदवारों ने तो अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किए जबकि कई गुपचुप तरीके से पहुँचकर पर्चा दाखिल करके लौट गए। सोहना नगरपरिषद चुनाव में चैयरमेन पद के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। जिनमें 4 पार्टी चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। जबकि पार्षद पद के लिए कुल 149 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करके चुनावी ताल ठोंक दी है। जिनमें सामान्य वर्ग के 126 उम्मीदवार हैं। जबकि अनुसूचित वर्ग के 23 उम्मीदवार हैं। शनिवार को अंतिम दिन 95 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं। जबकि शुक्रवार को 47 उम्मीदवारों व बुधवार को 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। चुनाव में आप पार्टी ने वार्ड नम्बर 1, 2, 3, 6, 16 से अपने उम्मीदवार उतारे हैं। 

प्रशासन रहा मुस्तैद ………….चुनावी प्रक्रिया के चलते प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा था। जिसने नामांकन प्रक्रिया को काफी गंभीर रूप से लिया था। एसडीएम कार्यालय में हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई थी। ताकि उम्मीदवार पूर्ण रूप से जानकारी ले सकें। इसके अलावा नामांकन प्राप्त करने के लिए कई काउंटर स्थापित किये गए थे। जिससे भीड़भाड़ न हो और उम्मीदवार कम समय में नामांकन दाखिल कर सके।

भाजपा ने अंजू पर जताई आस्था ………….सोहना चेयरपर्सन पद चुनाव में भाजपा टिकट हासिल करने की लड़ाई पर विराम लग गया है। भाजपा ने अंजू देवी जाटव पर आस्था की मोहर लगाकर टिकट थमा दिया है। जो भाजपा की उम्मीदवार होंगी। तथा भाजपा चुनाव चिन्ह पर चुनावी जंग लड़ेंगी। इसके अलावा आप ने ललिता को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया है। बसपा व इनेलो ने भी उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा चेयरपर्सन पद हासिल करने के लिए 9 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में डट गए हैं। बता दें कि सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन सीट अनुसूचित महिला वर्ग के लिए आरक्षित है।

error: Content is protected !!