सोहना बाबू सिंगला सोहना नगरपरिषद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया थम गई है। उम्मीदवारों ने शनिवार को अंतिम दिन होने के कारण जमकर नामांकन दाखिल किए। जिसके कारण बाजारों में जाम की स्थिति बनी रही। इसी क्रम में परिषद के वार्ड नम्बर 15 से युवा उम्मीदवार सन्दीप सिंगला उर्फ पिंटू ने नामांकन दाखिल करके विरोधी उम्मीदवारों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जिन्होंने सभी वार्डवासियों का आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल कर दिया है। पर्चा दाखिल करने से पूर्व सन्दीप सिंगला ने बाजारों व वार्ड में घूम कर सभी मतदाताओं का आशीर्वाद लिया तथा भव्य जुलूस भी निकाला। जिसमें सभी वर्गों के गणमान्य लोग मौजूद थे। शनिवार को वार्ड नम्बर 15 की राजनीति में युवा नेता सन्दीप सिंगला उर्फ पिंटू ने धमाकेदार एंट्री की है। जिन्होंने पूरे दल बल के साथ नामांकन दाखिल किया है। जिनके साथ सभी वर्गों के लोग मौजूद थे। सन्दीप सिंगला उर्फ पिंटू के उम्मीदवार बनने से विरोधी उम्मीदवारों के चहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी हैं। जिससे चुनाव रोचक बनने की संभावना है। सन्दीप सिंगला उर्फ पिंटू का हुजूम जब बाजारों में पहुंचा तो सड़कों पर जाम लग गया था। जिनका दुकानदारों ने खूब स्वागत किया। तथा पुष्प वर्षा भी की थी। सन्दीप सिंगला उर्फ पिंटू ने कहा है कि पार्षद बनने पर सभी समस्याओं का हल किया जाएगा। लोगों के कार्य घर बैठे होंगे। किसी को भी धक्के खाने नही पड़ेंगे। Post navigation सोहना नगर परिषद चुनाव में उम्मीदवारों ने भरे नामांकन निकाला जलूस सोहना में चुनावी नामांकन प्रक्रिया हुई समाप्त, पार्षद पद की लड़ाई में 149 उतरे मैदान में