एल.पी.जी. सैलेंडरो से गैस निकालते रंगे हाथो दो काबू 25 गैस सैलेण्डरो मे 01 से 03 किलो गैस कम पाई गई फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । गुरुग्राम में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अशोक विहार फेस-1, नजदीक गंदा नाला के पास खाली प्लॉट मे एक टैंपू एचआर 55के 0593 मे से एल.पी.जी. सैलेंडरो से गैस निकालते हुये रंगे हाथो दो व्यक्तियो को काबू किया गया है। जिन्होने पूछताछ पर अपना नाम के.प्रसाद पुत्र मान सिंह वासी गांव बझेडा, थाना हमीरपुर, जिला अलीगढ़ यू.पी. हाल निवासी गुरूग्राम गांव नजदीक सरकारी स्कूल गुरुग्राम तथा हैल्पर नन्हे उर्फ करन सिंह पुत्र मोहन लाल गांव मिर्जापुर, थाना उसाईद, जिला बदायूँ यू.पी. हाल निवासी अशोक विहार, फेस-2, नजदीक जन्नत अस्पताल गुरुग्राम बताया। उपरोक्त आरोपी माँ शीतला गैस एजेंसी अशोक विहार गुरुग्राम से घरेलू गैस सप्लाई के लिये अपने टैंपू मे 33 बुकिंग पर्ची लेकर आया था जो घरो मे सप्लाई से पहले गैस निकालने के लिये उपरोक्त स्थान पर आकर गैस की चोरी करते थे। इनके पास कुल 40 सैलेण्डर मिले जिनमे वजन करने पर 25 गैस सैलेण्डरो (वजन 14.2) मे 01 से 03 किलो गैस कम पाई गई व 1 कॉर्मशियल सैलेण्डर मिला और 14 अन्य सैलेण्डर मौके पर मिले। इनके द्वारा घरेलू सैलेण्डरो से गैस निकाल कर अन्य सैलेण्डरो मे भर कर ऊँचे दामो पर कालाबाजारी की जा रही थी। पुलिस द्वारा इनके खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया तथा स्थानीय पुलिस सेक्टर -5, गुरुग्राम द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। Post navigation 500 करोड़ रुपये की लागत से वल्र्ड क्लास बनेगा गुरुग्राम का रेलवे स्टेशन: सुधीर सिंगला अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर