09 से 11 जून तक सभी ब्लॉक में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण.
डॉ भूदेव व योग सहायकों ने योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया

फतह सिेह उजाला
गुरुग्राम ।
 आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य में जिला के विभिन्न सरकारी स्कूलों में 01 जून से 3 जून के बीच तीन दिवसीय प्रोटोकॉल शिविरों का आयोजन किया गया।

जिला आयुष विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जिला के विभिन्न सरकारी स्कूलों में आयोजित इन प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविरों में पीटीआई व डीपीई सहित आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ डॉ भूदेव व योग सहायकों द्वारा योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर शिक्षा विभाग, आयुष विभाग तथा पतंजलि योग समिति गुरुग्राम के सहयोग से आयोजित किए गए थे। प्रोटोकॉल शिविरों में  सूक्ष्म व्यायाम तथा खड़े होकर किए जाने वाले हसन ताड़ासन, वृक्षासन पादहस्तासन , त्रिकोणासन, वक्र आसन, उत्थान मंडूक आसन उष्ट्रासन , शशांक आसन का अभ्यास कराया गया। प्रवक्ता ने बताया कि जिला में विधायकों, अधिकारियों, कर्मचारियों व पूर्व सरपंचों के लिए 09 जून से 11 जून तक सभी ब्लॉक में  तीन दिवसीय प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। गुरुग्राम में यह शिविर ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

error: Content is protected !!