डीटीपी आर.एस. भाठ

अवैध कब्जे हटवाने की इन्फोर्समेंट विंग को लीड करेंगे डीटीपी आर.एस.भाठ

गुरुग्राम, 26 नवंबर। नगर योजनाकार विभाग की ओर से गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के डीटीपी आर.एस. भाठ को शहर में जीएमडीए, एमसीजी और एचएसवीपी की सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

हरियाणा के राज्यपाल की ओर से जारी किए गए उनके नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि डीटीपी आर.एस. भाठ को गुरुग्राम शहर में सड़कों, ग्रीन बेल्ट और बाजारों से सरकारी जमीन पर किए गए अवैध रूप से अतिक्रमण हटवाने के लिए बतौर नोडल अधिकारी अधिकृत किया गया है। अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के लिए बनाई गई इन्फोर्समेंट विंग में जीएमडीए, एमसीजी और एचएसवीपी के अधिकारी आर.एस.भाठ का सहयोग करेंगे। नियुक्ति आदेश के अनुसार गुरुग्राम शहर में सरकारी या प्राइवेट आवासीय कालोनियों में ले-आऊट प्लान के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ की जाती है अथवा कोई जमीनी विवाद पैदा होता है तो उसका निवारण भी नोडल अधिकारी आर.एस. भाठ के द्वारा करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जीएमडीए की ओर से शहर के प्रमुख स्थानों सदर बाजार, राजीव चौक, सोहना रोड, बस स्टैंड रोड, मेडिसिटी रोड, सरस्वती कुंज आदि पर नाजायज कब्जे हटाने के लिए जोरदार अभियान चलाया गया था। डीटीपी आर.एस. भाठ की नियुक्ति से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को और गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *