भारत सारथी गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम पुलिस के सोहना सिटी थाना में उस समय हड़कम्प मच गया । जब उच्च अधिकारी ने थाना प्रभारी अजबीर सहित मुंशी व एक एसएसआई को आधी रात लाइन हाजिर कर दिया गया। हालांकि इस बारे में पुलिस के स्थानीय अधिकारी अपनी जुबान खोलने के लिए तैयार नही है,कुछ थाने की कर्मचारियों ने इसे रूटीन तबादला बता कर अपना पल्ला झाड़ रहे है। जिससे अभी तक लाइन हाजिर करने के असल कारणों का खुलासा नही हो सका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोहना एसीपी पर भी ट्रांसफर की गाज कभी भी गिर सकती है। सोहना सिटी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने के बाद सोहना सिटी थाना में इंसपेक्टर प्रवीण कुमार को लगाया गया गया है,जिंन्होने सिटी थाने का कार्यभार भी संभाल लिया है। हालांकि अभी तक एएसआई सावन सिंह व मुंशी सतेंद्र सिहं के स्थान पर किसी अन्य कर्मी को नही भेजा गया है। लेकिन देखना इस बात का होगा कि लाइन हाजिर करने के पीछे के कारणों का खुलासा विभागीय उच्च अधिकारी कब तक करते है, या फिर इसे रूटीन तबादला बता कर पुलिस की किरकिरी होने से मामले को दबा देते है। बता दें कि इंस्पेक्टर अजयवीर पर पहले भी कई बार कार्य में लापरवाही तथा आरोपियों से सांठगांठ के आरोप में अदालत से भी फटकार लग चुकी है। वहीं बताया गया है कि जब वे थाना पालम प्रभारी थे। तब भी उनका अचानक तबादला कर दिया था। हालांकि कि लाईन हाजिर की कार्यवाही पुलिस कर्मचारियों पर अक्सर होती ही रहती हैं। लेकिन अचानक एक साथ मुंशी और एक एएसआई को एक ही थाने से करना कहीं ना कहीं सन्देह की दृष्टि से देखा जा रहा है। इस बात की चर्चाएं सोहना कस्बे में चल रही है। Post navigation डीटीपी आर.एस. भाठ अतिक्रमण हटवाने के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने किया जोन-2 के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से की मुलाकात