अधिकारियों को सफाई व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सामुदायिक केन्द्र मरम्मत, अतिक्रमण आदि मुद्दों पर त्वरित व गंभीरता से कार्य करने के दिए निर्देश गुरुग्राम, 27 नवंबर। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों की टीम के साथ जोन-2 के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों व क्षेत्र के नागरिकों से भी मुलाकात की तथा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उनके साथ एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर वाईएस गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। मंगलवार शाम निगमायुक्त सेक्टर-21 में पहुंचे। यहां खाली भूमि पर चल रहे कचरा सेग्रीगेशन केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण गुरुग्राम की प्रशासक वैशाली सिंह तथा एस्टेट ऑफिसर विकास ढांढा भी उपस्थित थे। एचएसवीपी प्रशासक ने कहा कि वे इस खाली भूमि की स्थिति के बारे में पता करके आगे की कार्रवाई करवाएंगी। वहीं निगमायुक्त ने निगम अधिकारियों से कहा कि वे यहां पर चल रहे कचरा सेग्रीगेशन केन्द्रों के कारण हो रही गंदगी तथा पब्लिक न्यूसेंस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित को नोटिस जारी करें तथा इसकी एक कॉपी एचएसवीपी प्रशासक को भी भिजवाएं। साथ ही क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके बाद निगमायुक्त ने सेक्टर-21 में जर्जर हो चुके सामुदायिक केन्द्र का भी निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद सेक्टर-21 ई आरडब्ल्यूए प्रधान अशोक यादव, सेक्टर-21 आरडब्ल्यूए के महासचिव केएल शर्मा तथा सेक्टर-22बी के आरडब्ल्यूए प्रधान भीमसिंह यादव ने बताया कि यह सामुदायिक केन्द्र काफी पुराना हो गया है व अब काफी जर्जर हालत में पहुंच गया है, जिसकी मरम्मत करवाई जानी है। निगम अधिकारियों ने बताया कि सामुदायिक केन्द्र की मरम्मत व सुधारीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई तथा जल्द ही कार्य अलॉट करके काम शुरू करवा दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस कार्य पर लगभग 96 रुपए का खर्च आएगा, जिसमें भोजनालय शेड का निर्माण कार्य भी शामिल है। निगमायुक्त ने क्षेत्र में बने बूस्टिंग स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान बूस्टिंग स्टेशन परिसर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही समयबद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात संबंधित अधिकारियों से कही। निगमायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में सफाई, सीवरेज व पेयजल आपूर्ति से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करवाएं तथा अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करें। Post navigation सोहना सिटी थाना के तीन मुलाजिम अचानक एक साथ लाइन हाजिर, बना चर्चा का विषय ? आयुष्मान आरोग्य मंदिर गांव कार्टरपुरी में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन