गुरुग्राम, 27 नवंबर। आज दिनांक 27/11/24 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर गांव कार्टरपुरी में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन होम्योपैथी डॉ. नमीता राणा एवं सी एच ओ अनीता द्वारा करवाया गया।

बदलते मौसम के कारण बढ़ते हुए बुखार के मरीजों के लिए मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया , एचआईवी, सिफलिश की जांच करवाई जिसमें गांव के 102 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।

शिविर में लोगों को बुखार को कम करने के लिए घरेलू उपचारों के बारे में बताया गया ओर निःशुल्क होम्योपैथी दवाइयों का वितरण भी किया गया।

शिविर में जोगिंदर सिंह योग सहायक द्वारा योग अभ्यास एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गई।

इस दौरान छोटे बच्चों का टिकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं को अच्छे ख़ान पान ओर सुक्ष्म व्यायाम करने कि सलाह दी गई।
आज के शिविर में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर गांव कार्टर पुरी की टीम ए.एन.एम. वंदना, राजेश ओर आशा वर्कर यशवन्ति, पुजा, सविता, आशा एवं सचिन कौशिक, आमोद यादव, रजनी ओर उदय सिंह ने भी सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!