आरोपी के कब्जा से 06 लैपटॉप भी पुलिस ने किये बरामद.
पहचान ’रामउगर तिवारी निवासी जिला गौंडा के रुप में हुई.
02.जून को जिला प्रतापगढ (उत्तर-प्रदेश) से काबू कर लिया

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
कम्पनी से लाखों रुपये कीमत के लैपटॉप चोरी करने वाले शातिर चोर को पुुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जा से 06 लैपटॉप भी पुलिस ने बरामद किये है।’

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सागवान ने जानकसारी देते बताया कि बीती 31. मई को थाना सैक्टर-10ए, गुरुग्राम में रमेश कुमार ने शिकायत दी कि 28. मई को सेक्टर-37 गुरुग्राम में स्थित अपनी कम्पनी चला गया था। इसके बाद 30. मई को अपनी कम्पनी में आया तो कम्पनी के पीछे वाला दरवाजा टूटा हुआ था और इसकी कम्पनी में रखे इसके लैपटॉप चोरी मिले। इस सम्बन्ध में थाना 457, 380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया।

इस मामले में थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात उप-निरीक्षक ललित ने कम्पनी से लैपटॉप चोरी करने वाले चोर को 02. जून को जिला प्रतापगढ (उत्तर-प्रदेश) से काबू कर लिया गया। जिसकी पहचान ’रामउगर तिवारी निवासी जिला गौंडा (उत्तर-प्रदेश)’ के रुप में हुई है।  पूछताछ में ज्ञात हुआ कि करीब 8/10 दिन पहले ही काम की तलाश में वह कम्पनी के संचालक के पास आया था। मौका पाकर रात के समय कम्पनी में रखे लैपटॉप चोरी करके ले गया। वह इन लैपटॉप को बेचने की फिराक में था, लेकिन इसी दौरान पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर लिया। चोरी हुए कुल 06 लैपटॉप आरोपी के कब्जा से बरामद’ किए गए है। आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।

error: Content is protected !!