मुख्यमंत्री उडनदस्ता व स्वास्थय विभाग गुरूग्राम के द्वारा संयुक्त रेेड.
मंसूर अहमद से 78 प्रतिबन्धित ई. सिगरेट बरामद, प्रति रेट 17 सौ रूपए.
चन्द्र मोहन के पास से आई.गेट, जुल व अन्य ब्राड की सिगरेट मिली

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम।  मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम, व स्वास्थय विभाग गुरूग्राम की संयुक्त टीम के द्वारा थाना डी.एल.एफ फेस एक गुरूग्राम एरिया व थाना सुशांतलोक व्यापार सदन मार्किट में  अवैध रूप से प्रतिबन्धित ई. सिगरेट (विदेशी ई. सिगरेट) व विदेशी सिगरेट बेचने वालो पर रेड की गई।’मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मिली की जिला गुरूग्राम में अवैध रूप से प्रतिबन्धित ई. सिगरेट (विदेशी ई. सिगरेट) व विदेशी सिगरेट बेचने का कार्य किया जा रहा है, जबकि इसको बेचना प्रतिबन्धित है।’

मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम, व स्वास्थय विभाग गुरूग्राम की संयुक्त टीम ने इस सूचना पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम व स्वास्थय विभाग गुरुग्राम की संयुक्त टीम बनाकर तत्परता से कार्यवाही करते हुए, यह  टीम थाना डी.एल.एफ फेस एक गुरूग्राम एरिया व थाना सुशांतलोक व्यापार सदन मार्किट में पहुची तो पाया गया कि सूचना बिल्कुल सही है।’ थाना डी.एल.एफ फेस एक गुरूग्राम एरिया में कुतुब प्लाजा मार्किट के पास मंसूर अहमद वासी मकान नम्बर 378, बाजार भाटीया महल जामा मस्जिद दिल्ली का रहने वाला है। जिसके कब्जे से 78 प्रतिबन्धित ई. सिगरेट बरामद हुई। जिसकी प्रति सिगरेट 1700 रूपये कीमत पर बेची जा रही थी ।

इसके अलावा थाना सुशांतलोक व्यापार सदन मार्किट गुरूग्राम में पान जिला के नाम से दुकान खोली हुई थी। जिसके मालिक चन्द्र मोहन वासी सेक्टर 11 गुरूग्राम है। इसकी दुकान से काफी मात्रा में अलग-2 नाम से प्रतिबन्धित ई. सिगरेट (विदेशी ई. सिगरेट) आई. गेट, जुल आदि व काफी विदेशी नामो से सिगरेट बरामद हुई। जिसकी मार्किट में कीमत लाखो रूपये है।’  समाचार लिखा जाने तक मौके पर दोनो आरोपियो पर थाना डी.एल.एफ फेस एक गुरूग्राम व थाना सुशांतलोक गुरूग्राम में कोटपा एक्ट व ई. सिगरेट एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।’

error: Content is protected !!