चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 31 मई, जिले के गांव सांवड़ में बीते काफी दिनों से दूषित जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। उसी के चलते ग्रामीणों ने मंगलवार को दादरी जिला उपायुक्त श्यामलाल पुनिया को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। जिसके लिए ग्रामीणों ने दस दिन का अल्टीमेटम दिया है। भारत मुक्ति मोर्चा के पद पर कार्य कर रहे डॉ. उमेद सिंह अगुवाई में लघु सचिवालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि गांव की देबीरोड़ स्थित गली में काफी समय से दूषित जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पानी निकासी के लिए दोनों ओर नाले बनाए गए थे लेकिन उनकी सफाई नहीं होने से वहां जलभराव की समस्या बनी। बाद में जब विभाग को समस्या से अवगत करवाया तो नाला ही तूड़वा दिया गया। जिससे समस्या और अधिक बढ़ गई है। लगातार दूषित पानी जमा रहने से दुर्गंध आ रही है जिससे रहना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि दूषित जलभराव के कारण बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है। वहीं मानसून सीजन नजदीक है जिससे आने वाले दिनो में परेशानी और अधिक बढ़ेगी। इसलिए समय रहते दूषित जलभराव की इस समस्या का समाधान किया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि वे समस्या के समाधान के लिए विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को दस दिन का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान समस्या का समाधान नहीं किए जाने पर उन्होंने दादरी- रोहतक सड़कमार्ग को जाम करने और अनिश्चितकालीन धरना शुरु करने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर ताराचन्द, वेद प्रकाश, विकास रंगा, युवा संघर्ष समिति मीडिया प्रभारी, घनश्याम, महेन्द्र आदि उपस्थित थे। Post navigation बाढड़ा नगरपालिका भंग कर पुन ग्राम पंचायत का दर्जा देने की मांग को लेकर आयोजित पंचायत, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन एक ही रात में तीन घरों से लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चोरी, पुलिस वाले के घर को भी बनाया निशाना…..