आरोपी पहले से ही थ्री-व्हीलर में में सवार होकर बैठे थे.
छीने गए मोबाईल फोन को आरोपी पप्पू कबाङी को बेचा

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम। मारपीट करके मोबाईल फोन छीनने वाले को गिरफ्तार किया गया है। इनसे छीना गया मोबाईल फोन भी आरोपियों के कब्जा से बरामद हुआ है ।’ पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक 26 मई को पुलिस चौकी धनकोट, गुरुग्राम में कृष्ण कुमार ने शिकायत दी कि 25.मई को यह धनकोट के लिए थ्री-व्हीलर में बैठकर जा रहा था। थ्री-व्हीलर में एक चालक के अतिरिक्त एक युवक भी बैठा था। उन्होनें थ्री-व्हीलर को सीधे ले जाने की बजाय धर्मपुर की तरफ मोड़ दिया तथा कुछ दूर ले जाकर दोनों ने इसके साथ मारपीट करके इसका मोबाईल फोन छीन लिया तथा भाग गए। इस सम्बन्ध में थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम में धारा 379बी, 506,  34 भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित किया गया।

मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी धनकोट, की टीम ने मारपीट करके उसका मोबाईल फोन छीनने वाले 03 युवकों ’कृष्ण उर्फ सन्नी, कृष्ण निवासी गाँव धनकोट तथा पप्पू मलिक निवासी गाँव शाहपुर, जिला रामपुर, (उत्तर-प्रदेश)’ को धनकोट से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा कृष्ण उर्फ सन्नी व कृष्ण को 27. मई को तथा पप्पू मलिक को दिनांक 28. ममई को काबू करके अभियोग में गिरफ्तार किया था।  आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी कृष्ण उर्फ सन्नी व कृष्ण ने पीङित के साथ मारपीट करके मोबाईल फोन छीना था तथा इन्होनें छीने गए मोबाईल फोन को आरोपी पप्पू (कबाङी का काम करता है) को बेच दिया था। पुलिस टीम द्वारा ’आरोपियों के कब्जा से छीना गया मोबाईल फोन बरामद’ किया गया है। 

error: Content is protected !!