एक सप्ताह पहले की काम छोड़ फिर से काम मांगने पहुंची थी मेड. चोरी किए 15 लाख कीमत के आभूषण तथा एक लाख किये बरामद फतह सिंह उजालागुरूग्राम। लाखों की चोरी करने वाली आरोपित मेड को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मेड के कब्जा से करीब 15 लाख रुपयों की कीमत के आभूषण 01 लाख रुपयों की नगदी भी बरामद हुई है।’ एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते बताया कि 29 मई को थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में की एक सोसायटी में रहने वाले प्रदीप कुमार ने एक शिकायत दी कि इसके घर में सफाई करने वाली मेड एक सप्ताह पहले काम छोङ कर चली गई थी। दिनांक 29. मई को वह वापस काम मांगने आई और इसके घर से नगदी, गोल्ड तथा सिल्वर के आभूषण तथा अन्य किमती सामान चोरी करके ले गई। इस बारे में धारा 457, 380 भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित किया गया। इस अभियोग में निरीक्षक राजेश कुमार, प्रबन्धक थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम की टीम ने इस मामले में शिकायतकर्ता के घर से चोरी करने वाली मेड को 29. मई को ही गाँव तिगरा से काबू करके गिरफ्तार किया गया। इस आरोपी महिला के घर से ’चोरी किए गए लगभग 15 लाख रुपयों की कीमत के आभूषण तथा एक लाख रुपयों की नगदी महिला के कब्जा बरामद’ किए है। आरोपित महिला को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। Post navigation बिजली मन्त्री रणजीत चौटाला ने सेक्टर 3, 5 व 6 के निवासियों की बिजली की समस्या सुनी और आश्वासन दिया की जल्द होगी बिजली की समस्या ख़त्म मारपीट करके मोबाईल छीनने वालों को गिरफ्तार किया