गुरुग्राम, 28 मई। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत आज जिला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर प्रथम प्रोटोकॉल शिविरों का आयोजन किया गया। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनु श्योकंद व ज़िला आयुष अधिकारी डॉ शिव शंकर के निर्देशन में यह तीन दिवसीय शिविर जिला के पीटीआई व डीपीई के लिए आयोजित किए गए थे। जिला आयुष विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जिला के पीटीआई व डीपीई के लिए आयोजित किए जा रहे इन शिविरों में आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ डॉ भूदेव द्वारा आयुष विंग योग चिकित्सा केंद्र पालम विहार सी टू, विनोद कुमार द्वारा योग व्यायामशाला डाबोदा, हरीश शर्मा द्वारा खवासपुर व नितिन और जगदीश द्वारा भौंडसी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर शिक्षा विभाग, आयुष विभाग तथा पतंजलि योग समिति गुरुग्राम के सहयोग से चलाया जा रहे हैं। प्रोटोकॉल शिविरों में प्रशिक्षण लेने वाले पीटीआई व डीपीई द्वारा अपने अपने स्कूलों में एक से तीन जून तक तीन दिवसीय प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वे सूक्ष्म व्यायाम तथा खड़े होने होकर किए जाने वाले हसन ताड़ासन, वृक्षासन पादहस्तासन अर्धचकरासन , त्रिकोणासन, वक्र आसन, उत्थान मंडूक आसन उष्ट्रासन , शशांक आसन के अभ्यास कराएंगे। प्रोटोकोल प्रशिक्षण शिविर के स्थानों पर आयुष डॉक्टर्स की भी ड्यूटी लगायी गई है। Post navigation विधायक सुधीर सिंगला ने चकरपुर में लोगों को दिया प्रगति रैली का न्यौता युवक की हत्या के मामले में मृतक का साला व सास गिरफ्तार।