भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक गुरुग्राम। आज सारा दिन गुरुग्राम में मुख्यमंत्री की प्रगति रैली की ही चर्चा रही है, चाहे वे भाजपाई हों या आमजन। विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और इन प्रतिक्रियाओं से लगता ऐसा है कि मुख्यमंत्री की इस रैली से भाजपाईयों और आम जनता में कोई उत्साह नहीं है। पहली बात तो यह है कि मुख्यमंत्री का गुरुग्राम में आना कोई नई बात नहीं है। मुख्यमंत्री अमूमन गुरुग्राम में ही रहते हैं। अत: उनकी प्रगति रैली आम जनता के लिए कोई महत्व नहीं रखती। दूसरी बात यह है कि कोई भाजपाई मुंह से बोले न बोले लेकिन सभी भाजपाइयों के मन में इस बात की शिकायत है कि इस रैली का संयोजक बादशाहपुर के निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद को बनाया गया है। भाजपाइयों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का निवास भी गुरुग्राम में है। उनके अतिरिक्त प्रदेश भाजपा के अनेक शीर्ष नेता गुरुग्राम में निवास करते हैं। फिर रैली गुरुग्राम में हो रही है। गुरुग्राम से भाजपा के विधायक सुधीर सिंगला हैं। जिले की बात करें तो पटौदी से भी भाजपा के विधायक सत्यप्रकाश जरावता हैं और सोहना से भी भाजपा के ही विधायक संजय सिंह हैं। अब बादशाहपुर की बात करें तो यहां के विधायक तो राकेश दौलताबाद हैं लेकिन दूसरे नंबर पर रहे मनीष यादव को भी एक लाख से कुछ हजार वोट ही कम मिले थे। अत: परिस्थितियों की बात छोड़ दें तो भाजपा के मनीष यादव क्षेत्र में अच्छे लोकप्रिय हैं। इन सबको नकार कर निर्दलीय विधायक को यह जिम्मेदारी देना भाजपाइयों की समझ में नहीं आ रहा। भाजपा के कुछ पदाधिकारियों से बात की तो उन सबका लगभग एक ही जवाब मिला कि मुख्यमंत्री बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, उन्हें इसको संयोजक बनाने में कोई लाभ दिखाई दे रहा होगा, जो हमारी समझ में नहीं आ रहा, उनकी बुद्धि तक हम कहां पहुंच सकते हैं। आम जनता और बिना नाम लिए भाजपाइयों का भी कहना है कि गुरुग्राम में बहुत समय पूर्व नागरिक अस्पताल बनाने की घोषणा हो चुकी है। इसी प्रकार बस अड्डे की घोषणा भी बहुत पुरानी है। जिस माता शीतला से गुरुग्राम का नाम और पहचान है, उसकी मूर्ति 6 महीने का वायदा कर गर्भगृह से निकाली थी, वह अब भी हॉल में है। कमला नेहरू पार्क का स्वीमिंग पूल इंतजार कर रहा है। कुछ ऐसी ही हालत खेल स्टेडियम की है और फरवरी 2021 में मुख्यमंत्री टोल हटाने की घोषणा कर गए थे। ऐसी ही अनेक बातों का जिक्र लोगों ने किया और कहा कि अब यदि कुछ और पत्थर लगा भी जाएंगे तो गुरुग्राम को क्या मिल जाएगा? जनता का कहना है कि यदि मुख्यमंत्री यहां की जनता का भला ही चाहते हैं तो कम से कम अपने अधिकारियों को निर्देश दें कि वह जनप्रतिनिधियों द्वारा पहुंचाई गई जनता की आवाज तो सुन लें। Post navigation ऑटो रिक्शा चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार किये द हरियाणा पार्टी लॉन एवं हरियाणा टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन