सोहना बाबू सिंगला सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर स्थित एलडीको एकोलेड सोसाइटी में शुक्रवार की तेज आंधी व तूफान से भारी नुकसान होने की खबर है। आरोप है कि बिल्डर ने घटिया सामग्री का प्रयोग किया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं सोसाइटी प्रबंधन ने मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया है। शुक्रवार की दोपहर को एल्डिको सोसाइटी में अंधड़ आने से करीब आधा दर्जन फ्लैटों में नुकसान हो गया है। उक्त फ्लैटों में दरवाजे, खिड़की आदि टूट कर गिर गए हैं। इसके अलावा कई फ्लैटों में दरारें भी आ गई हैं। किंतु किसी के हताहत की खबर नहीं है। घटना होने से सोसाइटी में दहशत का माहौल बन गया था। लोग अपने फ्लैटों से बाहर निकलने लगे। जिसकी सूचना तुरन्त ही पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पीड़ित फ्लैट मालिकों ने मामले के बारे सोसाइटी प्रबंधन को भी अवगत करा दिया था। जिन्होंने फ्लैटों की मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया है। Post navigation सोहना में अंधड़ से जनजीवन अस्त व्यस्त……. बारिश ने दी राहत सोहना नगर परिषद चुनाव के लिए आज से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया: जितेंद्र गर्ग, निर्वाचन अधिकारी, सोहना नगर परिषद