सोहना में अंधड़ से जनजीवन अस्त व्यस्त……. बारिश ने दी राहत

सोहना बाबू सिंगला

सोहना कस्बे में अंधड़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आंधी से कई स्थानों पर पेड़ व बिजली की केबल टूट कर गिर गए हैं। जिसके कारण यातायात थम कर रह गया है। वहीं बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। लोग भीषण गर्मी से परेशान थे। 

शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदल ली। कस्बे में तेज आंधी चलने लगी। जिससे कई पेड़ टूट कर गिर गए तथा बिजली की केबल भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिनको अभी तक भी नहीं हटाया गया है। जिससे वाहन थम कर रह गए हैं। तत्पश्चात बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। 

बिजली पानी गुल ………….कस्बे में आंधी व बारिश से बिजली व पानी ठप्प होकर रह गया है। बिजली न होने से सभी उपकरण फेल होकर रह गए हैं। यही हाल पानी आपूर्ति का है। जो बिजली के न होने से ठप्प है।

गर्मी से मिली राहत …………..कस्बे में हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। लोग काफी दिनों से भीषण गर्मी से त्रस्त थे। किंतु इसके विपरीत बारिश ने जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है। जगह जगह पानी खड़ा हो गया है। जिसकी निकासी नहीं हो सकी है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!