सोहना बाबू सिंगला

सोहना कस्बे में नगरपरिषद चुनावों की हलचल शुरू होने लगी है। सम्भावित उम्मीदवारों ने लंगर लंगोट कसने शुरू कर दिए हैं तथा मतदाताओं से सम्पर्क साध कर प्रचार में जुट गए हैं। उक्त चुनावों की घोषणा सोमवार को होने की उम्मीद है। जिसके चलते बैठकों का दौर शुरू हो गया है। वहीं इस भीषण गर्मी में मतदाताओं में चुनावों को लेकर कोई खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है। जो पूर्ण रूप से चुप्पी साधे हुए हैं। 

सोहना नगरपरिषद चुनावों में इस बार चेयरपर्सन पद का चुनाव सीधे तौर पर होगा। मतदाता अपने मतों से चैयरमेन व पार्षद चुनेंगे। जबकि इससे पूर्व चैयरमैन का चयन पार्षद ही करते थे। सोहना नगरपरिषद 21 वार्डों में विभाजित है। सरकार ने महिला व अनुसूचित वार्ड आरक्षित कर दिए हैं। चुनाव ईवीएम मशीन द्वारा होगा। जिसके लिए सरकार ने 100 ईवीएम मशीनें परिषद चुनाव के लिए भेज दी हैं। प्रशासन ने कुल 44 बूथ चुनाव के लिए बनाए हैं। 

अनुसूचित महिला होगी चेयरपर्सन .…………सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन का ताज अब की बार अनुसूचित महिला के सिर पर होगा। जबकि पूर्व में बैकवर्ड महिला वर्ग से चेयरपर्सन थीं। चुनाव में करीब 41 हजार मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे। जिसके लिए प्रशासन ने 16 मार्च को अंतिम मतदाता सूची का प्रकासन कर दिया है। चेयरपर्सन पद को हथियाने के लिए उम्मीदवारों की लंबी फौज है। जो अपने स्तर पर प्रचार कर रहे हैं।

सोमवार को घोषणा की संभावना ………….निकाय चुनावों की सरकार ने अभी तक विधिवत घोषणा नहीं कि है। उम्मीद है कि सोमवार को चुनावी घोषणा हो जाएगी। जिसके कारण उम्मीदवारों में हलचल शुरू हो गई है। तथा बाजारों में चुनावों को लेकर बाजार गर्म है। 

क्या कहते हैं अधिकारी ………….सोहना नगरपरिषद चुनाव के नोडल अधिकारी राजपाल खटाना बताते हैं कि परिषद चुनाव की समस्त तैयारियाँ पूरी है। चुनावी घोषणा के बाद कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!