मेडिकल स्टोर पर ड्रग टीम ने मारा छापा दुकान की सील

सोहना बाबू सिंगला

मेडिकल स्टोर पर नकली दवाई बेचने की शिकायत को लेकर ड्रग टीम ने मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर छापामारी की टीम ने छह मेडिकल स्टोर पर छापामारी करने की कार्रवाई की जिसमें दो मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंद करके मौके से भाग निकले जबकि चार दुकानों पर ड्रग इंस्पेक्टर टीम ने छापेमारी की जिसमें सुभाष गुप्ता मेडिकल स्टोर,गणेश मेडिकल स्टोर,संदूजा मेडिकल स्टोर,गुप्ता मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की जबकि दो मेडिकल स्टोर जिसमें बालाजी मेडिकल स्टोर,एमडी मेडिकल स्टोर अपनी दुकानों को बंद कर के मौके से भाग निकले.

चार मेडिकल स्टोर पर छापेमारी में गणेश मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाई पाई गई जिन्हें ड्रग टीम ने अपने कब्जे में ले लिया इतना ही नहीं विभाग द्वारा दुकान को भी सील कर दिया गया है ड्रग टीम में छापेमारी के दौरान हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो यूनिट गुरुग्राम के एसआई हरीश कुमार,एएसआई महेंद्र सिंह,विजेंद्र सिंह,सिपाही गौरव के अलावा ड्रग सीनियर इंस्पेक्टर परविंदर सिंह,मनजीत मान ड्रग इंस्पेक्टर आदि स्टाफ मौजूद रहा ड्रग टीम की छापामारी के दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई अधिकांश मेडिकल स्टोर अपनी-अपनी दुकानें बंद करके इधर उधर भागते दिखाई दिए तथा मौके पर पहुंचकर देखा कि किस किस दुकान पर ड्रग टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है.

सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर परविंदर कुमार का कहना है कि मेडिकल स्टोर पर बिकने वाली नकली दवाई के साथ लोगों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसको लेकर शिकायत मिलने पर विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है आम नागरिकों को मेडिकल संचालकों द्वारा मोटी कमाई के लालच में किसी भी प्रकार का कोई खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा चाहे वह व्यक्ति अपने आपको कितना भी प्रभावशाली क्यों नहीं समझते हो उन्होंने मेडिकल संचालकों से यह भी कहा कि अपनी मेडिकल दुकानों पर लोगों को किसी प्रकार की कोई नकली दवाई बेचने की कोशिश ना करें अन्यथा चेकिंग के दौरान पाई गई किसी भी प्रकार की नकली नशीली दवाई मिलने पर विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

You May Have Missed

error: Content is protected !!