सोहना बाबू सिंगला

शहर सोहना में पुलिस प्रशासन द्वारा अलग से एक चौकी स्थापित होने से वारदात करने वाले बदमाशों पर लगाम लग पाई है। चोरी की वारदात आपसी झगड़ा लूटपाट आदि की मामला पहले प्रतिदिन होता रहता था। लोगों को अपनी शिकायत कराने के लिए बस स्टैंड पुलिस चौकी पर जाना पड़ता था। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा करीब ढाई साल पहले शहरवासियों की मांग पर फव्वारा चौक पर पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई। ऐसा होने से लोगों को किसी भी अन्य वारदात से छुटकारा मिल पाया है और चोरी की वारदात पर भी कमी हो पाई है। शहर वासियों को कोई भी अपनी शिकायत अब बस स्टैंड पुलिस प्रशासन पर ना जाकर अपनी शिकायत को फव्वारा चौक पर स्थित पुलिस चौकी पर कार्रवाई करने के लिए जाना पड़ता है।

चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने 1 साल के कार्यकाल में रात्रि के समय होने वाली चोरी घर हो या दुकान तथा अन्य वारदात पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त की है। लोगों को अपनी शिकायत के लिए किसी भी वारदात पर होने पर तुरंत कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा की जाती है। तथा अपराधी को पकड़ने में कामयाबी मिल जाती है।उन्होंने बताया कि शहर में बढ़ती चोरी तथा मोटरसाइकिल आदि पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस राइडर,पैदल,मोबाइल आदि की गश्त बढ़ा दी गई है। ताकि किसी भी बदमाश को किसी भी वारदात को करने से पहले कई बार सोचने को मजबूर होना पड़ेगा। वारदात होने पर पुलिस प्रशासन पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाती है। ताकि बदमाशों को तुरंत पकड़ा जा सके। ऐसा होने से शहर वासियों को पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य पर विश्वास कायम रहता है।

error: Content is protected !!