पंजोखरा साहिब सहित गरनाला, जनेतपुर, खतौली व आसपास क्षेत्रों में बेहतर होगी पानी निकासी : अनिल विज.
12.50 करोड़ रुपए की लागत से होगा 11.25 किलोमीटर लंबी ड्रेन का निर्माण : अनिल विज

अम्बाला, 19 मई –  हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने गांव पंजोखरा साहिब से घग्गर नदी तक 11.25 किलोमीटर लंबी लिंक ड्रेन के निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरुवार दोपहर गांव पंजोखरा साहिब में किया। 12.50 करोड़ रुपए की लागत से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा द्वारा बनाई जानी वाली इस ड्रेन से पंजोखरा साहिब और आस-पास के गांवों को बरसाती पानी और बाढ़ से राहत मिलेगी। 

शिलान्यास समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बरसातों में पीछे से पानी आता था और वह सारी फसल व गांवों में नुक्सान पहुंचाता था। हम काफी प्रयास कर रहे थे, कुछ अड़चने आई मगर उनको पार करते हुए हमने परियोजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ड्रेन के बनने से गांव पंजोखरा साहिब, खतौली, जनेतपुर, गरनाला और आस पास के अन्य क्षेत्र को लाभ होगा। गांव पंजोखरा साहिब से शुरू होने वाली यह ड्रेन देवीनगर के नजदीक अम्बाला ड्रेन में जाकर मिलेगी और वहां से घग्गर में पानी जायेगा।

पवित्रता के अनुरूप रैवन्यू रिकार्ड में नाम बदलवाकर पंजोखरा साहिब करवाया : अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनके विधायक बनने से पहले तक सरकारी रिकार्ड में इस पवित्र गांव का नाम पंजोखरा था, मगर उन्हें नहीं मालूम की किसी ने इसे बदलवाने की कोशिश की या नहीं की। श्री गुरू हरकिशन साहिब जी महाराज के जहां चरण पड़े, वहां दूर देशों से लोग अपना शीश झुकाने के लिए आते हैं। यहां पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा है व यहां मान्यता है। प्रचलित पंजोखरा साहिब नाम होने के बावजूद भी सरकारी रिकार्ड में गांव का नाम केवल पंजोखरा था। मगर उन्होंने आते ही रैवन्यू रिकार्ड में पंजोखरा को बदलकर पंजोखरा साहिब किया। यह काफी बड़ा काम था और उन्हें नहीं पता कि पूर्व के नेताओं ने इस ओर ध्यान दिया या नहीं, मगर काफी पहले से यह नाम ठीक होना चाहिए था।पंजोखरा साहिब में करोड़ों की लागत से ढेरों विकास कार्य करवाएं : अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि गांव पंजोखरा साहिब में भी विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। पंजोखरा साहिब में 3 कम्यूनिटी सैंटर बने हैं, 6 चौपाल बनाई गई हैं, अम्बेडकर भवन बनाया गया है, 2 आंगनवाडी केन्द्र बनाये गये हैं, 3 चौपालों का रैनोवेशन किया गया है और 4 शमशान घाट ठीक व बनाए हैं व रैनोवेट करवाए गये हैं। विलेज नॉलेज सैंटर, ग्राम सचिवालय तथा अनेक सड़कें बनवाई गई हैं। विकास के ढेरों कार्य हुए हैं जिनता जनता को पूरा लाभ मिल रहा है।

रिंग रोड बनने से आना-जाना होगा आसान, पंजोखरा साहिब से जुड़ेगी रोड : अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि रिंग रोड भविष्य में बनने जा रही है जिसका लाभ पंजोखरा साहिब गांव को मिलेगा। यह रोड चंडीगढ़ रोड़ से जुड़ेगी। रिंग रोड लगभग 40 किलोमीटर लंबी होगी। यह रिंग रोड अम्बाला-साहा हाईवे तक तथा जीटी रोड से होकर अम्बाला-हिसार रोड व वहां से होकर चंडीगढ़ रोड पर मिलेगी। रोड के बनने से अम्बाला तथा आस पास के गांवों के लोगों को दिल्ली या अन्य स्थान पर जाना है तो उसे शहर के अंदर नहीं जाना पडेगा और बाहर से ही रिंग रोड के जरिये अपने गंत्वय की ओर जा सकेगें। इसी प्रकार एक अन्य रोड़ अम्बाला-शामली सुपर हाईवे बनने जा रहा है, जिसका अलग रूट बनेगा और यह भी दिल्ली तक जाएगा। इससे भी क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगा।

पूर्व सरकारों में लोग पत्थर लगाकर चले जाते थे, साहा रोड के केवल बोर्ड लगाकर वाहवाही लूटी थी : अनिल विज

गृह मंत्री विज ने कहा कि पूर्व की सरकारों मे लोग पत्थर लगाकर चले जाते थे और विकास के नाम पर कुछ नहीं होता था। मगर अब ऐसा नहीं है, हमें अब अपने काम गिनाने की जरूरत नहीं है, लोगों को काम स्वयं दिखाई दे रहे हैं। लोग हमारे काम देख और गिनवा रहे हैं। अम्बाला-साहा रोड़ बनाकर दी है, जिसके लिए भी पूर्व की सरकारों ने बोर्ड लगाकर वाहवाही लूटने का काम किया लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो वोट देकर उन्हें विधानसभा में भेजा है, उस वोट व आपके हक के लिए वे सदैव किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटे हैं और न ही हटेंगे।

हरियाणा बनने के बाद अम्बाला की अनदेखी हुई, मगर अब वह विकास कार्य कराने के लिए पीछे नहीं हटेंगे : अनिल विज

गृह मंत्री ने कहा कि संयुक्त पंजाब के समय अम्बाला की गिनती विकसित शहरों में होती थी लेकिन हरियाणा के गठन के बाद अम्बाला की अनदेखी की गई। विकास का पैसा अन्य शहरों में लगता रहा। अम्बाला को क्रॉस कर दूसरे शहरों की ओर ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास है कि इस क्षेत्र के विकास के लिए अगर उन्हें एक-एक पैसा छीनकर लाना पड़े तो वह इससे भी पीछे नहीं हटेंगे। अम्बाला में विकास कार्य कराने के लिए वह पीछे नहीं हटेंगे।

अम्बाला छावनी में ढेरों विकास कार्य करवाए : अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि अम्बाला छावनी को उपमंडल का दर्जा दिलवाया व उपमंडल कार्यालय बनाया, नई सब्जी मंडी बनाई गई है, फुटबाल स्टेडियम, आल वैदर स्वीमिंग पूल का निर्माण, जिम्नास्टिक हाल की रैनोवेशन, नेशनल स्तर के योगा हाल का निर्माण, सुभाष पार्क का निर्माण करवाया गया है। अम्बाला छावनी की भूमि एतिहासिक भूमि है और यहां पर आजादी की लौ की पहली चिंगारी यहीं से उठी थी। उन्होंने कहा कि 10 मई 1857 को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति की शुरूआत मेरठ से 9 घंटे पूर्व अम्बाला छावनी से शुरू हुई थी। अम्बाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अम्बाला छावनी में 22 एकड़ क्षेत्र में करोड़ों रूपए की लागत से शहीदी स्मारक बनाया जा रहा है। इसके अलावा साईंस म्यूजियम, बैंक स्कवेयर, फायर ब्रिगेड कार्यालय सहित अनेकों विकास के कार्य हुए हैं।

ड्रेन निर्माण बारे कार्यकारी अभियंता ने जानकारी दी

इस अवसर पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज तथा कार्यक्रम में पहुंचे अन्य लोगों का स्वागत करते हुए इस ड्रेन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया 11.25 किलोमीटर लंबाई की इस ड्रेन के बनने से बारिश व बाढ़ के पानी से राहत मिलेगी। कार्यक्रम में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज तथा तीनों मंडल प्रधान व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एसडीएम अम्बाला छावनी डा. बलप्रीत सिंह, अधीक्षक अभियंता एके रघुवंशी, बीडीपीओ दलजीत सिंह, ग्रामीण मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, सदर मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, महेशनगर मंडल प्रधान अजय पराशर, महामंत्री राम बाबु यादव, पूर्व प्रधान बलविन्द्र सिंह, रवि सहगल, राजीव सोनी, रणधीर सिंह, करनैल सिंह, बलदेव सिंह, लाल सिंह, गुरमेल सिंह, गुरपाल सिंह तथा सुरजीत सिंह सहित काफी संख्या में गांववासी तथा अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!