अंत तक लक्ष्य को लेकर प्रयास करना, सफलता का मूल मंत्र : प्रो. दिनेश कुमार

गुरुग्राम, 18 मई को गुरुग्राम विश्वविद्यालय में छात्रों के चयन के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया l प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा किया गया l

इस अवसर पर विवि. के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अमन वशिष्ठ ने बताया कि कैंपस ड्राइव कार्यक्रम में देश की प्रमुख बैंकिंग एवं इन्शुरन्स सेवा प्रदान करने वाली संस्था आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इन्शुरन्स कंपनी छात्रों की नियुक्ति के लिए विवि. मे आयी l कैंपस ड्राइव में विवि. के एमबीए, एम.कॉम के अंतिम वर्ष के छात्रों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ भाग लिया, बता दें कि पूर्व में 12 मई तक प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाले छात्रों के आवेदन मांगे गए थे , उसके आधार पर ही इस प्लेसमेंट ड्राइव में विद्यार्थियों ने भाग लिया।छात्रों ने संपूर्ण प्लेसमेंट प्रक्रिया में दौरान अपना अभूतपूर्व योगदान दिया l

इसमें आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इन्शुरन्स कंपनी द्वारा विवि. के एमबीए, एम.कॉम के अंतिम वर्ष के छात्रों के चयन के लिए साक्षात्कार लिया गया, साक्षात्कार के दौरान सभी विद्यार्थी पूरे जोश में दिखे l परिणामस्वरूप विवि. के 14 छात्रों का चयन किया गया । इनमे सोनम (एमबीए फाइनल ), कपिल यादव (एमबीए फाइनल ), आदित्य गुप्ता (एमबीए फाइनल ), उपासना (एमबीए फाइनल ),प्रीती यादव (एमबीए फाइनल ) कीर्ति धनकर ( एमकॉम फाइनल ),कीर्ति यादव (एमकॉम फाइनल ),साक्षी राय (एमकॉम फाइनल ),रितिका तनेजा (एमकॉम फाइनल ),जतिन (एमकॉम फाइनल ),गुंजन गर्ग ( एमकॉम फाइनल ),पूजन रावत (एमकॉम फाइनल ),प्रिया (एमकॉम फाइनल ) व कोमल सेजवाल (एमकॉम फाइनल ) का चयन आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इन्शुरन्स कंपनी में हुआ है। सभी विद्यार्थियों को 3-3 लाख का सालाना पैकेज प्राप्त होगा ।

इस अवसर पर चयनित छात्रों ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि गुरुग्राम विश्वविद्यालय में समय समय पर छात्रों को रोजगार देने के उदेश्य से प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियां द्वारा साक्षात्कारों के माध्यम से छात्रों का चयन किया जाता है। इस प्रक्रिया से चयनित छात्रों को रोजगार मिलने के साथ साथ अन्य छात्रों में भी एक नई ऊर्जा का संचार होता है, जिससे छात्र और अधिक जोश के साथ पढ़ते है l

इस अवसर पर गु.विवि. के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्लेसमेंट डाईव से जीयू के प्रति लोगों का विश्वास बढेगा, उनका कहना है कि यहां पढने वाले छात्र – छात्राओं को यह लगना चाहिए कि यदि वो पढाई कर रहे हैं तो उनके लिए बेहतर नौकरी के दरवाजे भी खुले हुए हैंl आगे माननीय कुलपति ने चयनित विद्यार्थी को शुभकामना सन्देश देते हुए कहा कि कठिन से कठिन परस्थितियों में भी अपना सौ प्रतिशत देने से कभी पीछे नही हटना, क्योंकि सफलता उन्हीं को मिलती है जो अंत तक अपने लक्ष्य को लेकर प्रयास करते रहते है।

error: Content is protected !!