गाड़ियों के शीशे तोड़कर व कार चालक को झांसा कीमती समान को करते थे चोरी गुरुग्राम, 15.05.2022 – गुरुग्राम शहर के कई स्थानों से गाड़ियों के चालक को झांसा देकर लैपटॉप बैग व अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले गैंग के 4 सदस्यों को दिनांक 05.04.2022 को एम.जी.रोङ, गुरुग्राम से क्राइम यूनिट सेक्टर-17 की टीम ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। निरीक्षक नरेंद्र चौहान, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आगामी कार्यवाही करते हुए ठक-ठक गिरोह के एक और सदस्य पी. बिसम्बर निवासी तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु को दिनांक 05.05.2022 को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया व माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 10 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी ने पुलिस पूछताछ में दिल्ली व गुरुग्राम में कुल 04 (2+2) वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया तथा पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 01 जोड़ी सोने/हीरे की झुमकी, 02 सोने की चूड़ियाँ, 01 सोने/हीरे की चूड़ी, 01 सोने/हीरे नकलेस, 01 सोने की चेन व 01 सोने/हीरे की अंगूठी बरामद की गई। आरोपी को पुनः माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation … अब हरियाणा में गुरुकुलों को मिलेगी पहली से 12वीं तक मान्यता मामला पूर्व वरिष्ठ उप महापौर यशपाल बतरा से 4 करोड़ की मांग करने वाले आरोपियों का…….