सोहना बाबू सिंगला सोहना के निकटवर्ती सांप की नंगली गांव में स्थित शिव मंदिर में पीर ख्वाजा की मूर्ति को स्थापित किए जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद होने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि मंदिर में एक पक्ष ने तोड़फोड़ भी की है। जिसके कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर घटनास्थल का मौका मुआयना किया पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखकर गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी कर दिए हैं। गांव सांप की नंगली में उस वक्त तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब गांव के शिव मंदिर में एक पक्ष ने पीर ख्वाजा को स्थापित करने पर ऐतराज लगा दिया था। जिस पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया तथा मंदिर में एक शीशे को तोड़ने की भी खबर है। गांव के एक पक्ष ने बताया कि शनिवार को प्रातः जब मंदिर में हवन यज्ञ चल रहा था तो उस समय गांव के दूसरे पक्ष ने मंदिर के अंदर पहुंचकर पीर ख्वाजा को स्थापित करने की बात कही जिस पर दूसरे पक्ष ने विरोध किया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बन गया वही दूसरे पक्ष का कहना है कि वह हिंदू है और उन्होंने झूलेलाल की मूर्ति स्थापित करने की बात कही थी। लेकिन एक पक्ष ने बेवजह मामले को तूल दिया है। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर गांव में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोनों पक्षों से जानकारी हासिल की पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। वही खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है। Post navigation सोहना में मोबाइल टॉयलेट बने दिखावा, गन्दगी की भरमार ……….. शौच बह रहा सड़कों पर लोक अदालत में अधिकांश मामलों का मौके पर ही किया निदान : सिविल जज डॉक्टर प्रियंका जैन