सोहना नगरपरिषद करेगा एलपीजी चलित शव दाह गृह…… मिलेगी राहत।

सोहना बाबू सिंगला

सोहना नगरपरिषद विभाग जल्द ही एलपीजी चलित शव दाह गृह स्थापित करेगा। जिसका कार्य अंतिम चरण में है। जिस पर करीब 70 लाख रुपये खर्च होंगे। वही  उक्त शव दाह गृह स्थापित हो जाने से लोगों को काफी राहत मिल सकेगी। तथा संस्कार में लकड़ियों का प्रयोग भी नहीं होगा। जिसके चलते वातावरण भी प्रदूषण मुक्त होगा।

सोहना नगरपरिषद विभाग जल्द ही नागरिकों को एलपीजी गैस चलित शव दाह गृह की सौगात देगा। जो दमदमा मार्ग स्थित स्वर्गधाम आश्रम में स्थापित किया जाएगा। जिसपर विभाग 67 लाख रुपये खर्च करेगा। जिसका कार्य तीव्र गति से चालू है। तथा जल्द ही नागरिक इसका उपयोग कर सकेंगे। उक्त कार्य को कान्ता इलेक्ट्रिकल्स इंडिया लिमिटेड कर रही है। जिसका अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। जिसमें शव का संस्कार मात्र डेढ़ घण्टे में सम्पन्न हो सकेगा। 

विदित है कि सोहना कस्बे में लोग मृतकों के संस्कार प्राचीन रीति रिवाज के अनुसार अग्नि से करते हैं। जिससे वातावरण प्रदूषित होता है। तथा समय भी काफी लगता है। जिसके लिए नगरपरिषद ने एलपीजी गैस का शव दाह गृह स्थापित कर दिया है। जिससे प्रदूषण से राहत मिल सकेगी। तथा लकड़ियों का भी इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। 

क्या कहते हैं अधिकारी ………….नगरपरिषद के म्यूनिसिपल इंजीनियर सुशील ठाकरान बताते हैं कि योजना अंतिम चरण में है। कार्य तीव्र गति से चल रहा है। जिसके स्थापित होने से प्रदूषण नहीं होगा तथा समय व ईंधन की भी बचत होगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!