गाजियाबाद व हापुड़ क्षेत्रों में भी होगी फिल्म की शूटिंग गुड़गांव, 8 मई, (अशोक): प्रदेश के युवाओं ने बॉलीवुड क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रदेश के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। गुड़गांव के फिल्म अभिनेता राज चौहान कई फिल्मों में अपना प्रदर्शन कर चुके हैं और कई फिल्मों का उन्होंने निर्माण किया है। इसी क्रम में अभिनेता राज चौहान की फिल्म सिंह द्वार की शूटिंग शुरू हो चुकी है। राज चौहान ने बताया कि फिल्हाल मुंबई में शूटिंग चल रही है। उसके बाद यूपी के गाजियाबाद, हापुड़ और ब्रजघाट पर भी फिल्म की शूटिंग होगी। उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं जबकि प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुपम खेर इस फिल्म में पुलिस कमिश्नर की भूमिका में हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडयूसर वह स्वयं ही हैं। उन्होंने बताया कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश विशेषकर गाजियाबाद के असामाजिक तत्वों को इस फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि यदि किसी पुलिस थाने का इंस्पेक्टर ठान ले तो क्षेत्र से गुंडाराज को खत्म कर शांति बहाल की जा सकती है। फिल्म में हिंदू मुस्लिम भाईचारे को बढ़ावा देते हुए राष्ट्रीय एक्ता व अखंडता को कायम रखने का संदेश दिया गया है। सभी धर्मों का सम्मान करते हुए राष्ट्र सर्वोपरि माना गया है। फिल्म में उनके अलावा नीतिका जायसवाल, ज्योति यादव, लोकेश तिलकधारी, समर्थ चतुर्वेदी, अजय पनिहार आदि कलाकार शामिल हैं। इस फिल्म की लेखक पल्लवी चौहान हैं और अमर देसाई फिल्म में म्यूजिक दे रहे हैं। Post navigation नई आबकारी नीति के तहत अब रात में दो बजे तक खुलेंगे पब व बार …..विदेशी व स्वदेशी शराब के दाम भी होंगे कम निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने किए जोनल टैक्सेशन ऑफिसर संबंधी आदेश