गुड़गांव, 8 मई, (अशोक) : प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति में पब-बार संचालकों को काफी राहत दे दी है। अब शहर के पब व बार रात 2 बजे तक खुले रह सकेंगे। सरकार ने जहां एक ओर तो आबकारी व वैट में जो राहत दी है उससे विदेशी और स्वदेशी शराब के दाम भी कम होंगे और वहीं, दूसरी ओर पब व बार का समय भी बढ़ा दिया गया है। सरकार ने यह फैसला भी लिया है कि शराब शॉप के साथ बने अहातों को अब सराय नाम से जाना जाएगा। सरकार की यह नई आबकारी नीति आगामी 12 जून से लागू कर दी जाएगी।

बताया जाता है कि विदेशी शराब में 10 प्रतिशत दम कम हो जाएंगी। आबकारी क्षेत्र की जानकारी रखने वालों का कहना है कि गुड़गांव में 200 से अधिक पब व बार हैं। गुड़गांव में दिल्ली से भी युवक-युवतियां बढ़ी संख्या में पार्टियां करने आते रहे हैं। दिल्ली में शराब की कीमत कम हो जाने के कारण गुड़गांव का कारोबार प्रभावित होता जा रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने नई आबकारी पॉलिसी जारी की है। बताया जाता है कि इस आबकारी नीति के तहत एक्साइज ड‍यूटी पर सालाना फीस के साथ 1 बजे तक पब व बार खुलने का समय था जिसे अब दो बजे तक कर दिया गया है जबकि तीस लाख की अतिरिक्त फीस देने के साथ प्रात: 6 बजे तक के समय को आठ बजे तक कर दिया गया है। जानकारों का यह भी कहना है कि इस नई पॉलिसी के तहत विदेशी और देश मे बनने वाली अंग्रेजी शराब के रेट भी कम हो जाएंगे। सरकार की इस नई पॉलिसी से पब -बार संचालक बड़े उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। 

error: Content is protected !!