गुड़गांव, 8 मई , (अशोक): जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों स्थित कई प्रतिष्ठानों में श्रमिक विवाद चले आ रहे हैं। श्रमिक यूनियनें प्रतिष्ठानों के संचालकों पर आरोप लगाते रहे हैं कि प्रबंधन जानबूझकर उनकी लंबित पड़ी मांगाें का समाधान नहीं करना चाहती। श्रम कानूनों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को एटक के जिला कार्यालय में एटक के जिला महासचिव अनिल पंवार की अध्यक्षता में एसआरएस डाइकास्टिंग के श्रमिकों की बैठक का आयोजन किया गया।श्रमिकों ने बताया कि वर्ष 2021 की 27 सितंबर को प्रबंधन को एक मांगपत्र दिया गया था, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी प्रबंधन ने अपनी हठधर्मिता का परिचय देते हुए मांगपत्र पर कोई समझौता नहीं किया है।

उनका कहना है कि श्रम विभाग में भी शिकायत दी गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। संस्थान में पिछले करीब 30 वर्षों से श्रमिक कार्य कर रहे हैं। प्रबंधन जानबूझकर श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ा रही है। बैठक में फैसला लिया गया है कि आज सोमवार से भी सभी श्रमिक काली पट्टी बांधकर अपना रोष प्रकट करेंगे। यदि शीघ्र ही कोई सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ तो श्रमिकों को मजबूरन हड़ताल पर भी जाना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रबंधन व श्रम विभाग की होगी। बैठक में श्रमिक नेताओं नीरज, राजकुमार, रामकुमार, शिवजी यादव, राम राज, रणविजय, बलबीर काम्बोज, शिवकुमार, अजय कुमार आदि शामिल हुए।

error: Content is protected !!