कब्जा से 02 पिस्टल व 20 जिंदा कारतूस बरामद किये. थाना फरुखनगर में शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज फतह सिंह उजालागुरूग्राम। गोल्डी बराड़, लॉरेन्स बिश्नोई व रोहित खोड़ गैंग के 02 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। मानेसर की टीम ने हत्थे चढ़े बदमाशों के कब्जा से 02 पिस्टल व 20 जिंदा कारतूस बरामद किये है।’ एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते बताया कि उप निरीक्षक दलपत सिंह, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फरुखनगर, गुरुग्राम से रजत उर्फ राका निवासी खेड़ा खुर्मपुर व सागर निवासी शिकोहपुर को काबू किया गया है । इनकी तलाशी लेने पर इनके ’कब्जा से 02 अवैध पिस्टल व 20 जिन्दा कारतूस बरामद’ बरामद हुए। इनके विरुद्ध थाना फरुखनगर में शस्त्र अधिनियम की धाराओं में अभियोग अंकित किया गया है। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये गोल्डी बराड़, लॉरेन्स व रोहित खोड़ गिरोह के सदस्य है और ये अपने आकाओं/सरगनाओ के कहने पर गुरुग्राम में वारदात को अन्जाम देने की फिराक में थे। किन्तु इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें काबू में कर लिया। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। Post navigation लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का इनामी शूटर अवैध हथियार सहित दबोचा गुरुग्राम विश्वविद्यालय : बी.टेक के 10 विद्यार्थियों को मिली नौकरी, छात्रों में ख़ुशी का माहौल