सोहना बाबू सिंगला सोहना कस्बे में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रस्तावित प्रदर्शन टाएँ टाएँ फिस्स होकर रह गया। प्रदर्शन में भीड़ नहीं जुट सकी। मात्र दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने ही ज्ञापन देकर खानापूर्ति कर दी । उक्त प्रदर्शन के लिए आप पार्टी के नेताओं ने पूरा जोर लगाया हुआ था। जिसमें लोगों ने खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। हैरत की बात है कि स्थानीय मीडिया को भी उक्त कार्यक्र्म की जानकारी नहीं दी गई थी। गुरुवार को आम आदमी पार्टी द्वारा कस्बे में सरकार व प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया गया था। उक्त प्रदर्शन 10 बजे शुरू करना था। जिसके लिए आप पार्टी के कार्यकर्ता फौहारा चौक पर एकत्रित होने लगे। परन्तु काफी इंतजार के बाद भी लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं हो सकी थी। उक्त प्रदर्शन कस्बे में पानी, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किये जाने को लेकर था। भीड़ न होने पर आप कार्यकर्ता ही नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय पहुँच गए। तथा वहाँ पर माननीय राज्यपाल के नाम प्रेषित लिखित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर प्रदर्शन को समाप्त कर दिया है। इस अवसर पर मुकेश डागर, जावेद अहमद, राजीव यादव, सीमा डागर, नरेश आदि मौजूद थे। क्या कहते हैं एसडीएम …………सोहना एसडीएम जितेंद्र गर्ग कहते हैं कि ज्ञापन मिल चुका है। जिसको उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा। इसके अलावा नगरपरिषद के अधिकारियों को सफाई दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए जाएंगे। Post navigation राहगीरों के फुटपाथ पर रहड़ियों का अवैध कब्जा, प्रशासन बेबस……….. राहगीर सड़क पर चलने को हुए मजबूर स्कूली विवाद : दोनों गाँवों की कमेटियों ने किया स्कूल का दौरा, शनिवार को होगी पँचायत…… बच्चे पढ़ रहे टेंट में