चरखी दादरी जयवीर फोगाट

03 मई, जिला शिक्षा पदाधिकारी जयप्रकाश सभ्रवाल शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्ति पर विभिन्न संगठनों, समाज सेवी संस्थाओं एवं शिक्षा विभाग ने देहाती ठाठ चरखी दादरी में एक सम्मान एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) जयप्रकाश सभ्रवाल को विधायक सोमबीर सांगवान, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल, एसडीएम डॉ. विरेन्द्र सिंह, नगराधीश नरेन्द्र कुमार, डीईईओ विरेन्द्र मलिक, उप-जिला शिक्षा अधिकारी जलधीर कलकल, बौंद कला खण्ड शिक्षा अधिकारी सुंदर सिंह, हिसार से डीईईओ धनपत राम, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, पूर्व संसदीय सचिव एवं विधायक रणसिंह मान, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र परमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप तंवर, एचएसएससी सदस्य विजय वत्स व अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बुके देकर सम्मानित किया। 

इस मौके पर डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि शिक्षा विभाग के पदाधिकारी कभी सेवा निवृत नहीं होते हैं। शिक्षा के प्रति कार्य करने की रुचि जीवन के अंतिम समय तक विद्यमान रहता है। जीवन का मुख्य उद्देश्य रहता है कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत विद्यार्थी तक पहुंच सके। इस दिशा में जयप्रकाश सभ्रवाल का कार्य सराहनीय रहा।

वहीं विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने के लिए हर संभव कार्य को अंजाम दिया। एसडीएम डॉ. विरेन्द्र सिंह ने कहा कि जेपी सभरवाल को जब भी कोई जिम्मेवारी सोंपी गई उसको बड़ी सजगता के साथ निभाया। मैंने कभी भी किसी कर्मचारी अधिकारी से इनके बारे में बुराई करते हुए नहीं सुनी, हमेशा बड़ाई करते हुए सुना। वीरेंद्र फौगाट उर्फ टीनू मास्टर ने भी अपने संबोधन में जिला शिक्षा अधिकारी की प्रशंसा की। जिला शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश ने अपने सम्बोधन में कहा कि सेवानिवृति के बाद भी मैं गरीब व असहाय बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के हर संभव प्रयास करूंगा तथा शिक्षा सामग्री की जहां भी जरूरत होगी उपलब्ध करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगा। समारोह के अंत में सरकारी स्कूलों के कर्मचारियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं मित्रों ने मिलकर स्कोरपियो गाड़ी सम्मान स्वरूप भेंट की। 

इस अवसर पर सुनील कुमार एईईओ, कुलदीप सहजलान, रविन्द्र वशिष्ठ, हजरस के प्रधान रामौतार पुनिया, प्राचार्य सुरेश यादव, जयभगवान रावलधी, सुक्रमपाल, हसला के प्रधान शमशेर सिंह सांगवान, दिनेश डाडू, राजकुमार जेई, सुरेन्द्र जावा, जेपी मंदौली, राजेन्द्र साहूवास, राजेश उर्फ ढिघ्ल्लू मॉस्टर, रजनीश पीटीआई, रतन पीटीआई, दलबीर गांधी, महेन्द्र सिंह, महाबीर फौजी रविदास नगर आदि प्रधानाध्यापक और शिक्षक मौजूद थे।

error: Content is protected !!