नगर परिषद में सफाई व्यवस्था पर लाखों रुपए खर्च, सफाई व्यवस्था जीरो।

सोहना बाबू सिंगला

सोहना नगरपरिषद के सफाई कर्मचारी कस्बे की सफाई करने की बजाय सुपरमैनों की सेवा में जुटे हुए हैं। जिनकी नियुक्ति परिषद अधिकारियों ने सभी सरकारी नियमों को तक पर रखकर की हुई है। जिनकी संख्या करीब 6 दर्जन बताई जाती है। जो सुपरमैनों के आवास व आफिस में नियुक्त हैं। जबकि ऐसे कर्मचारियों का वेतन नगरपरिषद वहन कर रही है। वहीं ऐसा होने से कस्बे की सफाई व्यवस्था चौपट होकर रह गई है। तथा सरकारी कोष का भी जमकर दुरुपयोग हो रहा है। कस्बे के जागरूक नागरिकों ने उक्त मामले की जाँच करके कार्यवाही करने की माँग की है। जिससे सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो सके।

इसको नगरपरिषद अधिकारियों की मनमानी कहें अथवा लापरवाही। जो परिषद में नियुक्त सफाई कर्मचारियों को सुपरमैनों की सेवा में तैनात कर दिया है। जिनकी संख्या करीब 6 दर्जन है। ऐसे कर्मचारियों के वेतन का भुगतान परिषद विभाग कर रहा है। जिसके कारण लाखों रुपये माह का दुरुपयोग हो रहा है। तथा कस्बे की सफाई व्यवस्था चौपट होकर रह गई है। बताया जाता है कि इसके अलावा परिषद अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों व निजी सम्बन्धियों को भी नियुक्त किया हुआ है। जो केवल मात्र वेतन लेने के लिए ही पहुंचते हैं।

विदित है कि सोहना कस्बे की सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट है। जगह जगह गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं। जिससे कस्बे के बाजारों में दुर्गंध व बदबू रहती है। परिषद सफाई व्यवस्था पर हर माह करीब 50 लाख रुपये खर्च कर रही है। जिसमे  डोर टू डोर योजना, स्थायी कर्मचारी, ठेकेदार कर्मचारी, पालिका रोल कर्मचारी शामिल हैं। किंतु सफाई फिर भी जीरो है। परिषद में कुल 185 सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं। जिनमें स्थायी 10, पालिका रोल पर 122 व ठेकेदार के तहत 53 कर्मचारी तैनात हैं। वहीं हैरत की बात है कि परिषद अधिकारियों ने सभी नियमों को ताक पर रखा हुआ है। परिषद के करीब 6 दर्जन कर्मचारी सुपरमैनों की सेवा में तैनात हैं। जिनमें एसडीएम आफिस, जज कोठी, सिविल कोर्ट, तहसील, विधायक निवास, विधायक आफिस, पूर्व विधायक, नुहं विधायक, पुलिस चौकी, पुलिस थाना, अस्पताल, सीएफसी सेंटर, अरावली आदि में नियुक्त हैं। जिनपर लाखों रुपये के वेतन का भार परिषद उठा रही है।

क्या कहते हैं नागरिक …………सोहना के जागरूक नागरिक व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग, राजू,प्रवीण कुमार बॉबी,अमित गर्ग,योगेश गर्ग,दीपक गर्ग,कमल बंसल,सुमित सिंगला,सागर गर्ग,मोनू तोमर आदि कहते हैं कि ऐसे कर्मचारियों को तुरन्त बुलाकर कस्बे की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करानी चाहिए। तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। लोगों ने उक्त मामले की शिकायत शहरी स्थानीय निकाय मंत्री व मुख्यमंत्री हरियाणा से भी करने की बात कही है। 

क्या कहते हैं यूनियन प्रधान ………….सफाई कर्मचारी यूनियन प्रधान विक्रम सिंह का कहना है कि सभी कर्मचारियों को तुरन्त बुलाकर सफाई व्यवस्था पर लगाया जाए। जिससे कस्बे की सफाई हो सके।

error: Content is protected !!