गुरुग्राम। अक्षय तृतीया के अवसर पर रोटरी ब्लड सेंटर की तरफ से असिसटेंट गवर्नर रोटेरीयन रविंद्र जैन व ब्लड बैंक के प्रधान मुकेश शर्मा के निजी कोष से रेडक्रास कामकाजी महिला आवास में महिलाओं व आम जनता के लिय वॉटर कूलर लगवाया गया है। मंगलवार को इसका उद्घाटन उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने किया। इस मोके पर राष्ट्र संत तरुण सागर के ५५वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर नवकल्प फाउंडेशन की तरफ से पक्षी बचाव अभियान के तहत दाना पानी घोंसले लगाए गए। उपायुक्त ने उनमें दाना पानी डाला। रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की तारीफ़ की। मुकेश शर्मा व रविंद्र जैन द्वारा स्मृति चिन्ह व शाल द्वारा उपायुक्त का स्वागत किया गया। रोटरी ब्लड बैंक द्वारा जनता के लिए 24 घंटे रक्त उपलब्ध करवाने का भी धन्यवाद किया। इस मोके पर राहुल जैन जज दिल्ली कोर्ट को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में नवीन गुप्ता एडवोकट, केएस यादव, मनीष खुल्लर, दिनेश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, गजेंद्र गुप्ता, धीरज गुप्ता, गौरव मंगला, पंकज डाबर, संदीप जैन, मोहित जैन, राज कुमार जैन, कल्याण शर्मा, अशोक जैन, जेएस मराठा, विनोद गुप्ता, अत्तर शर्मा, बार प्रधान विनोद कटारिया, हॉस्टल इंचार्ज कविता, जैकबपुरा जैन मंदिर के प्रधान नरेश कुमार जैन, रेड क्रॉस से श्यामा राजपूत, रजनी कटारिया, सुषमा, विनीता पीटर, सरोज और आवास की लड़कियां उपस्थित रही। अपने संबोधन में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि गुरुग्राम में समाजसेवी संस्थाएं बहुत अच्छा कार्य कर रही है। संस्थाएं अपने गठन के उद्देश्य को पूरा कर रही हैं। उन्होंने हॉस्टल में वाटर कूलर लगाने के लिए रोटरी क्लब का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में संस्थाओं और निजी कंपनियों द्वारा काफी अच्छा कार्य करवाया जा रहा है, जिनका जनता को सीधे लाभ मिल रहा है। उपायुक्त ने कहा कि कामकाजी महिला आवास में 20 कमरे और बनाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को यहां रहने की सुविधा मिल सके। रेडक्रास सचिव विकास कुमार ने उपायुक्त निशांत कुमार यादव समेत सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। हॉस्टल की वार्डन कविता सरकार ने भी रोटरी क्लब का इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद किया। Post navigation पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें सरकारें : अमित नेहरा राजीव चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए नई ट्रैफिक व्यवस्था का फाइनल डिज़ाइन तैयार : उपायुक्त