– बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए शुक्रवार को प्रभावी रूप से चलाया गया अभियान

गुरूग्राम, 29 अप्रैल। गत बुधवार को आयोजित हुई नगर निगम सदन की सामान्य बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार गुरूग्राम को अतिक्रमण मुक्त शहर बनाने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रभावी रूप से अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत संयुक्त आयुक्त-2 संजीव सिंगला के निर्देश पर इनफोर्समैंट टीम के कर्मचारी सदर बाजार में पहुंचे। इनफोर्समैंट टीम को आता देखकर अतिक्रमण करने वालों में अफरा-तफरी मच गई तथा वे आनन-फानन में अपना सामान समेटने लगे। टीम ने कार्रवाई के दौरान रेहड़ी-खोखे, पटरी, दुकानों के बाहर अतिक्रमण करके सजाए गए सामान सहित अन्य प्रकार के अतिक्रमण को हटाया। साथ ही अतिक्रमण वाले स्थानों पर रखे गए सामान को भी जब्त किया गया। पूरी कार्रवाई के दौरान अधिकारी वर्चुअली टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे तथा सख्ती से कार्रवाई करने की हिदायत दी। दुकानदारों द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए पाईप, बांस के डंडे, बैनर आदि को भी इनफोर्समैंट टीम ने जब्त किया तथा दुबारा से अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी। संयुक्त आयुक्त की ओर से जोन-2 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम के कर्मचारियों को हिदायत दी गई कि वे अगले दो माह तक अवकाश नहीं लेंगे तथा बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार कार्रवाई करते रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि गुरूग्राम का सदर बाजार काफी व्यस्तम बाजार है तथा यहां पर अन्य बाजारों की अपेक्षा ग्राहकों की आवाजाही काफी अधिक रहती है। बाजार में अतिक्रमण होने के कारण बाजार की गलियां तंग हो जाती हैं, तथा लोगों को निकलने में खासी परेशानी होती है। इसके अलावा, पूर्व के अनुभवों को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से भी बाजार का अतिक्रमण मुक्त होना बहुत ही जरूरी है। पूर्व में बाजार में हुई आगजनी की घटनाओं में राहत व बचाव दल को घटना स्थल पर पहुंचने में अतिक्रमण के कारण बाधा उत्पन्न हुई थी। नगर निगम गुरूग्राम का प्रयास है कि गुरूग्राम का एतिहासिक सदर बाजार अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुंदर बने।

error: Content is protected !!