हर 2 घंटे बाद लग रहे बिजली कटइंडस्ट्री संचालकों से लेकर आम आदमी तक परेशान गुड़गांव 29 अप्रैल – गुरुग्राम में बिजली की 24 घंटे सप्लाई करने के मामले में सरकार पूरी तरह से फेल साबित होती दिख रही है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद बिजली सप्लाई के मुद्दे पर झूठे आश्वासन देकर सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं यह कहना है वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज डावर का, पंकज डावर ने कहा कि बिजली कटों से हर कोई गुरुग्राम में परेशान है, पूरे गुरुग्राम में इन दिनों 12 से 13 घंटे की बिजली सप्लाई नहीं हो पा रही है, गुरुग्राम में एक तरफ प्रचंड गर्मी पड़ रही है पारा 44 के पार फिर भी सरकार ने अपनी आंखें बंद कर ली है और आम जनता को उनकी हाल पर छोड़ दिया है. पंकज डावर का कहना है कि गुरुग्राम बहुत बड़ा इंडस्ट्रियल शहर है हजारों औद्योगिक इकाइयां बिजली की कमी से प्रभावित हो रही है, पिछले 2 माह से लगातार औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोग सरकार से निर्बाध बिजली सप्लाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही, पंकज डावर ने कहा कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री ने बिजली की आ रही लगातार समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी लेकिन इस सरकार में ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है, एक तरफ गुरुग्राम शहर बिजली की समस्याओं को लेकर त्राहि-त्राहि कर रहा है तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री जी हैं जो दिल्ली के लाल किले मे आज के दिन म्यूजियम मे घूम कर एसी की ठंडी हवा ले रहे हैं, पंकज डावर ने कहा कि आम जनता इस सरकार में जितना परेशान हो रही है आने वाले समय में जनता हर दिन की समस्याओं का एक साथ हिसाब लेगी, Post navigation अतिक्रमण मुक्त सदर बाजार अभियान की तरफ निगम के बढ़ते कदम गुरुग्राम के फ़र्मस एवं सोसाइटीज के रजिस्ट्रार कार्यालय का होगा विस्तार