नगर निगम गुरूग्राम के सदन की सामान्य बैठक के मुख्य बिन्दु

 मेयर मधु आजाद ने सभी निगम पार्षदों एवं अधिकारियों का किया स्वागत

– प्रश्नकाल के दौरान निगम पार्षद संजय प्रधान द्वारा रखे गए मामले को देखते हुए कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार के खिलाफ कार्रवाई के दिए गए निर्देश। अतिरिक्त निगमायुक्त जयदीप कुमार करेंगे मामले की जांच

– कार्यकारी अभिंयताओं से एस्टीमेट की समयसीमा के साथ मांगा गया जवाब होगी जवाबदेही तय

– वार्ड वाईज आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य शुक्रवार से शुरू करवाने के निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने दिए गए निर्देश

– स्ट्रीट डॉग एवं बंदरों की समस्या के समाधान बारे पार्षदों से मांगे गए सुझाव

– बंदरों की समस्या के समाधान के लिए डीएफओ सुभाष यादव को सौंपी गई जिम्मेदारी

– गायों को सीधे संगेल एवं सिलानी गौशालाओं में भेजने का लिया गया निर्णय

– वरिष्ठ नागरिक क्लब बनाने बारे जमीन चिन्हित करने के लिए एडीशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर रोहताश बिश्नोई, एसई राधेश्याम शर्मा, एसटीपी, कार्यकारी अभियंता, निगम पार्षद सीमा पाहुजा व रमारानी राठी की कमेटी गठित

– रेहड़ी-पटरी एवं अन्य प्रकार के अतिक्रमण को हटाने के लिए संयुक्त आयुक्तों को दिए गए निर्देश, वार्ड वाईज रैगुलर ड्राईव चलेगी। मेयर ने कहा कि दो माह में शहर को किया जाए अतिक्रमण मुक्त

– हर माह के चौथे सप्ताह में सदन की बैठक करने का लिया गया निर्णय

You May Have Missed

error: Content is protected !!