तीखा सवाल आखिरकार यहां पर झुगिगयों की अनुमति किसने दी.
एक की मौत ,एक दर्जन से ज्यादा आग की चपेट से घायल

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।
 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा सोमवार देर रात मानेसर क्षेत्र में लगी भीषण आग की जिम्मेदारी कौन लेगा आखिरकार किसकी लापरवाही से इतना बडा हादसा हुआ है जिसमें एक की मौत जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग आग की चपेट में आने से घायल हो गए हैं।  यादव ने कहा आखिरकार यहां पर झुगिगयां की अनुमति किसने दी थी, किराया भी लिया जा रहा था तो फिर लापरवाही का खामियाजा जनता क्यों भुगते। वहां पर रहने वालों को इतना भारी नुक्सान हो गया उसकी भरपाई कौन करेगा। इतना बडा हादसा होने के बावजूद भी सरकार की कान पर जूं तक नही रेंगी और इस पर अभी तक कोई संज्ञान नही लिया गया है।

कैप्टन अजय सिंह ने कहा आस-पास के निवासियों ने संबंधित विभाग को शिकायत की थी, यहां पर रोजाना जगह-जगह कचरा जलाया जाता है । जिससे पर्यावरण तो दुषित होता ही है , साथ ही कोई बडा हादसा भी हो सकता है। मीडिया में भी कई बार छपा था कि यहां पर कोई बडा हादसा हो सकता है। बावजूद इसके किसी भी अधिकारी को शिकायतों पर अमल – गौर करने की नही सूझी। नतीजन यहां एक महिला की मौत हो गई , जबकि कई घायल हो गए हैं। उन्होंने सरकार से मांग है कि अब इस अग्निकांड पर जल्द से जल्द संज्ञान लें और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए । जिससे कि पीडितों को न्याय दिलवाया जा सके।  यादव ने कहा प्रशासन को ऐसे हादसों से सावाधान रहना चाहिए और तुरंत प्रभाव से गुरूग्राम में इस तरह की जगहों को चिंहित करना चाहिए। ताकि ऐसा हादसा दोबारा से न हो सके।

error: Content is protected !!