रोहित से स्कूटी सवार दो युवकों ने उसका मोबाईल फोन छीना. आरोपी एक सप्ताह पहले जमानत पर आये, एक दर्जन मामले दर्ज फतह सिंह उजाला गुरूग्राम। पुलिस के द्वारा दो मोबाईल स्नैचर काबू किये गए है। इनसे छीना गया मोबाइल फोन, स्कूटी व मोटरसाईकिल भी बरामद की गई है। काबू किये गए आरोपियों द्वारा छीने गए मोबाईल से ट्रान्सफर किए गए 50 हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।’ एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने जानकारी देते बताया कि 20 अप्रैल को रात को समय करीब 8. 30 बजे रोहित गुप्ता नामक व्यक्ति से स्कूटी पर सवार दो युवकों ने उसका मोबाईल फोन (आईफोन-12) छीन लिया था। निरीक्षक राजेश कुमार, प्रबन्धक थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम की टीम ने इस मामले में दो युवकों काबू किया हैः। इनकी पहचान राहुल उर्फ अटैक निवासी ज्योति पार्क, गुरुग्राम और जतिन चुटानी निवासी अर्जुन नगर, गुरुग्राम के तौर पर की गई है। पूछताछ यह भी ज्ञात हुआ कि इनके खिलाफ छीनाझपटी, अवैध हथियार रखने, मादक पदार्थ रखने व छेङछाङ इत्यादि के एक दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं। एक सप्ताह पहले ही एनडीपीएस के मामले में ये जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। छीने गए मोबाईल फोन से इन्होंने रुपये भी ट्रान्सफर किए थे, जो कि 50 हजार रुपये बरामद कर लिये गए हैं । इसके अतिरिक्त वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी, एक मोटरसाईकिल व छीना गया मोबाईल भी बरामद हुआ है। चोरी की मोटरसाईकिल सहित 02 दबोचेनिरीक्षक राजेश कुमार, प्रबन्धक थाना न्यू कॉलोनी गुरुग्राम की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बसई रोङ नजदीक नीलकण्ठ चौक पर नाकाबन्दी करके चोरी की मोटरसाईकिल पर सवार जगत व बंटी कुमार नामक 02 युवकों को काबू किया है। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इन्होंने यह मोटरसाईकिल 18. अप्रैल को सोहना चौक ठेका के पास से चोरी की थी और ये दोनों इसे बेचने की फिराक में घूम रहे थे। इस बारे थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया है। Post navigation मनोहर लाल भ्रष्टाचार का काल, पर कौन-से भ्रष्टाचार का काल? 5 वर्ष पूर्व श्रमिकों पर दर्ज की गई एफआईआर को रद्द कराने की मांग को लेकरट्रेड यूनियन काउंसिल की हुई बैठक