– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न निगम पार्षदों, एनजीओ, आरडब्ल्यूए एवं विद्यार्थियों के साथ मनाया गया चार स्थानों पर विश्व पृथ्वी दिवस गुरूग्राम, 22 अप्रैल। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करके नागरिकों को धरती बचाने का संदेश दिया गया। इस बार विश्व पृथ्वी दिवस का थीम इनवैस्ट इन आवर प्लानेट रहा। कार्यक्रमों में विभिन्न निगम पार्षदों, एनजीओ, आरडब्ल्यूए एवं विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण भी किया गया। सैक्टर-56 स्थित सूरज पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पृथ्वी संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही स्कूल परिसर में वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सभी विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों के बारे में समझाया गया तथा आह्वान किया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें तथा पॉलीथीन कैरीबैग के स्थान पर कपड़े या जूट के थैले को उपयोग में लाएं। कार्यक्रम के तहत कपड़े के थैले भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में निगम पार्षद महेश दायमा, पूर्व मिसेज हरियाणा ऋतु कटारिया, स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबैसडर अतुल बजाज, स्कूल की तरफ से मीनाक्षी सक्सेना, कनिका सहित अन्य स्टाप उपस्थित था। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-9 में आयोजित कार्यक्रम में निगम पार्षद बह्म यादव एवं स्वच्छता ब्रांड एंबैसडर कुलदीप सिंह ने कॉलेज के विद्यार्थियों को स्वच्छता, पॉलीथीन मुक्त गुरूग्राम तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। गुरूग्राम विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में निगम पार्षद कुलदीप यादव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इसी कड़ी में साहस एनजीओ द्वारा सैक्टर-54 स्थित सनसिटी में आयोजित कार्यक्रम में 3 आर सिद्धांतों अपनाकर स्वच्छ गुरूग्राम बनाने का संदेश दिया गया। Post navigation नगर निगम द्वारा गुरुग्राम विवि में आयोजित हुए कई कार्यक्रम… नवकल्प ने पक्षियों के लिए दाना-पानी नेस्ट लगाने का अभियान किया शुरू