गुरुग्राम। सी.जी.एम ललिता पटवर्धन के सौजन्य एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर केशव शर्मा के प्रावधान द्वारा जिला कारावास गुरुग्राम में प्रोग्राम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में सिविल हॉस्पिटल गुरुग्राम आई.सी.टी.सी विभाग से सीनियर काउंसलर शिखा गर्ग ,ए .आर.टी. विभाग ंसे काउंसलर अमित कुमार मानसिक स्वास्थ्य विभाग से काउंसलर लता ,टी .बी. विभाग से नवीन और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम टीo आई o प्रोजेक्ट से प्रोजेक्ट मैनेजर रजनी कटारिया इस कार्यक्रम में गए l टी आई प्रोजेक्ट डायरेक्टर कम सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी विकास कुमार ने कहा कि टीआई टीम स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इन दिन प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम कर रही है और आगे भी इसी प्रकार करती रहेगी। इनके द्वारा एच.आई वी.,टी .बी व मानसिक स्वास्थ्य पर काउंसलिंग की गई और कोविड-19 विषय पर सभी को जागरूक भी किया गया l इसके पश्चात एच.आई.वी.की टेस्टिंग की गई l डीएलएसए और सिविल हॉस्पिटल के सहयोग इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी से क्लर्क मीनू भारद्वाज का इस प्रोग्राम में पूरा सहयोग रहा l Post navigation थाना बजघेड़ा ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाई 11.04.22 को द्वारका-एक्सप्रेसवे के पास मिला था व्यक्ति का शव निर्माण कार्यो के लिए पेयजल का इस्तेमाल गलत, कटेंगे कनेक्शन और चालान