दिनांक 11.04.2022 निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेस वे के पास सुनसान जगह पर नाम पता नामालूम व्यक्ति का शव मिला था जिसकी किसी ने चोटे मारकर हत्या की हुई थी। पुलिस के लिए न केवल हत्या की गुत्थी सुलझाना मुश्किल था अपितु सर्वप्रथम मृतक की पहचान करना भी एक कठिन चुनौती थी। इसके लिए निरीक्षक अमन सिंह प्रबंधक थाना बजघेड़ा द्वारा मृतक की पहचान करने व आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित करके हरसंभव प्रयास किए। पुलिस टीम जिसमें P/SI पिंगाक्ष, ASI शास्त्र कुमार, ASI मनजीत सिंह, मुख्य सिपाही बिजेंद्र सिंह, सिपाही मनदीप व सिपाही मनोज ने परंपरागत व टेक्निकल अनुसंधान की जिस पर मृतक की पहचान सुनील कुमार निवासी गांव डाडोत जिला महेंद्रगढ़ के रूप में हुई। इस वारदात को अंजाम देने वाले निम्नलिखित 02 आरोपियों को 21.04.2022 को क्रमशः भीमगढ़ खेड़ी व दिल्ली से काबू किया गया:- जतिन निवासी गाँव लालपुर जिला अलीगढ, उत्तर-प्रदेश, हाल निवासी भीमगढ़ खेड़ी, उम्र 25 वर्ष।उमेश चंद निवासी टिकैत जिला हाथरस, उत्तर-प्रदेश, हाल निवासी भीमगढ़खेड़ी, गुरुग्राम। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये किराए पर टैक्सी चलाने का काम करतें हैं मृतक सुनील कुमार इन्हें रेलवे स्टेशन पर मिला था। इनकी आपस में कहासुनी होने इन्होने मृतक को चोटें मारकर उनकी हत्या कर दी थी तथा शव को छोड़कर भाग गए थे। आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश किया गया जहां से 3 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड मिला है तथा इस दौरान इससे गहनता से पूछताछ की जाएगी। Post navigation द्वेषभाव रखते हुए गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में कुख्यात आरोपी तुरंत गिरफ्तार टी आई रैडक्रास ने कारावास में किया एचआईवी जांच कार्यक्रम