गुरुग्राम। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का गुरुवार को गुरुग्राम दौरा फरूखनगर कस्बा की कन्या पाठशाला में पढऩे वाली छात्राओं के लिए वरदान साबित हुआ। इस पाठशाला में छात्राओं के कक्षा भवन की कमी का मामला मुख्यमंत्री के सामने रखा गया।इस मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लागू करने वाला अग्रणी प्रदेश है। इसलिए शिक्षा विभाग से नया भवन बनाने की मंजूरी जल्द दिलवाई जाएगी। प्रस्ताव मंजूर होने का इंतजार किए बगैर निर्माण कार्य 20 दिन में शुरू कर दिया जाएगा। इस मामले में सर्व शिक्षा अभियान की जिला परियोजना समन्वयक कल्पना रंगा ने बताया कि इस पाठशाला का भवन बहुत ही जर्जर हो गया था जिसका सर्वेक्षण करवाकर तुड़वा दिया गया और उसके स्थान पर लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपये का नए भवन का एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेजा गया है। Post navigation 17 राज्यों व हरियाणा की कला एवं संस्कृति से सराबोर सरस मेले का हुआ समापन जीयू के कुलपति ने राज्यपाल से की भेंट …..शिक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा