गुरुग्राम, 21 अप्रैल। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत आयोजित 17 राज्यों व हरियाणा की कला एवं संस्कृति से सराबोर सरस मेले का बुधवार 20 अप्रैल को समापन हो गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड में आयोजित यह 12 दिवसीय सरस मेला 09 अप्रैल से शुरू हुआ था। सरस मेले की नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती अनु श्योकंद ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित सरस मेले में हरियाणा सहित 17 अन्य राज्यों से आए महिला स्वयं सहायता समूह के कुल 150 स्टाल लगाए गए थे। मेले में 12 दिनों में 72 लाख 19 हजार 520 रुपये की बिक्री हुई, जो अच्छा संकेत है। मेले की नोडल अधिकारी एवं ज़िला परिषद की सीईओ अनु श्योकंद ने कहा कि प्रदेश की नारी शक्ति को आजीविका के नए अवसर प्रदान करने वाला यह मेला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अथक परिश्रम से बनाए गए उत्पादों व ग्राहकों के प्रति उनका अत्यंत मृदु एवं सरल व्यवहार के चलते, पहले दिन से साइबर सिटी के लोगों में इसके प्रति रूझान बना हुआ था। सरस मेले में महिलाओं के श्रृंगार से लेकर घरों की सजावट व सेवन के लिए के लिए बनाए गए उनके खाद्य उत्पादों ने खरीदारों के बीच अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। -मेले में ग्राहकों ने की एडवांस बुकिंग-एनआरएलएम की जिला प्रबंधक दीप्ति ढींडसा ने बताया कि मेले में आने वाली महिलाएं चूंकि अपने साथ विभिन्न वैरायटी का सीमित सामान ही लेकर आती हैं ऐसे में जब ग्राहकों द्वारा अपनी पसंद के प्रोडक्ट की डिमांड की गई तो काफी स्टाल पर इसकी एडवांस बुकिंग भी की गई ताकि मेले के उपरान्त अपने कार्यक्षेत्र पर जाकर इस सामान की ऑनलाइन डिलीवरी भी कर सकें। उन्होंने बताया कि मेले में मिलने वाले कई उत्पादों की विशेषता यह थी कि वे प्रोडक्ट आपको खुले बाजार में उपलब्ध नही होंगे। वहीं मेले में का अंतिम दिन होने के चलते विभिन्न स्टाल पर ग्राहकों को काफी आकर्षक छूट भी दी गयी थी।सरस मेले में प्रतिदिन शाम के को दी जाने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में मेले की अंतिम दिन राजकीय विद्यालय कादीपुर की छात्राओं व सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के रागनी कलाकार गुलाब सिंह ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मिमिक्री आर्टिस्ट अनिल कुमार व गायक अरविंद कुमार द्वारा भी विशेष प्रस्तुति दी गयी थी। मेले के समापन पर सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को मुख्याथिति एवं हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन द्वारा प्रशंसा देकर सम्मानित भी किया गया। Post navigation आज का युवा ही कल के भारत का निर्माता – डॉ० अभिनव प्रकाश फर्रूखनगर की कन्या पाठशाला की होगी कायापलट