गुडग़ांव, 21 अप्रैल : गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने प्रदेश के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंटकर विश्वविद्यालय से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की। शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी। कुलपति ने बताया कि करीब एक घंटे तक राज्यपाल के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

विश्वविद्यालय द्वारा नवाचार, अनुसंधान और उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए की जा रही पहल स्वास्थ्य और ग्रामीणोत्थान के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों से भी राज्यपाल को अवगत कराया। उन्हें यह भी बताया गया है कि छात्रों को रोजगारोन्मुखी व व्यवसायिक शिक्षा के लिए प्रमुख संस्थानों के साथ एमओयू साईन किया है, ताकि सहयोगी अनुसंधान के लिए संबंध स्थापित हो सकें और छात्र इसका लाभ उठा सकें।

उन्होंने राज्यपाल को आश्वस्त किया कि जीयू विश्वस्तरीय और गुणवत्तापरक शिक्षा छात्रों को देने के लिए कृत संकल्प है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरुप कई पाठ्यक्रम भी शुरु किए जा रहे हैं। राज्यपाल ने जीयू द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की।

error: Content is protected !!