बताये कि उक्त विकास परियोजना कब बनी, किसकी सरकार ने बनाई और उस योजना पर काम शुरू होकर किस तारीख को पूरा हुआ। विद्रोही
भाजपा सरकार का अहीरवाल का किया कथित अभूतपूर्व विकास क्या तो मीडिया द्वारा परोसी जा जा रही प्रायोजित खबरों में है या भाजपा सांसदों, विधायकों, मंत्रीयों के बयानों में है।विद्रोही

18 अप्रैल 2022 – भाजपा राज में अहीरवाल-दक्षिणी हरियाणा का अभूतपूर्व विकास का दावा करने वाले भाजपा सासंदों, विधायकों व मंत्रीयों को स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने खुली चुनौती दी कि यदि उन्हे अपने दावों पर इतना ही विश्वास है तो विगत आठ सालों में केन्द्र की मोदी सरकार व हरियाणा की भाजपा खट्टर सरकार द्वारा इस क्षेत्र के करवाये गए कथित विकास पर एक विस्तृत श्वेत पत्र जारी करने की हिम्मत जुटाये। विद्रोही ने मांग की कि भाजपा सांसद, विधायक, मंत्री विगत आठ सालों में किये कथित अभूतपूर्व विकास के श्वेत पत्र में विस्तृत ब्यौरा देते हुए बताये कि उक्त विकास परियोजना कब बनी, किसकी सरकार ने बनाई और उस योजना पर काम शुरू होकर किस तारीख को पूरा हुआ। जब भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने राज में अहीरवाल-दक्षिणी हरियाणा के कथित विकास पर उक्त तथ्यों के साथ विस्तृत ब्यौरा रखेंगेे तो भाजपा के विकास के दावों की पोल अपने आपे खुल जायेगी। भाजपा के अभूतपूर्व विकास की यह हालत है कि गर्मी की शुरूआत में ही अहीरवाल-दक्षिणी हरियाणा के लोगों को भाजपा सरकार न तो पीने का पर्याप्त पानी दे पा रही है और न हीे गर्मी से झुलसते लोगों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति कर पा रहीे है।

विद्रोही ने कहा कि जो भाजपा सरकार लाख दावों के बाद भीे विगत आठ सालों में दक्षिणी हरियाणा के लिए पीने का पानी व बिजली आपूर्तिे की पर्याप्त व्यवस्था तक नही कर पाई है, उसने कैसा और कितना विकास किया होगा, यह बताना भी बेमानी है। भाजपा सरकार का अहीरवाल का किया कथित अभूतपूर्व विकास क्या तो मीडिया द्वारा परोसी जा जा रही प्रायोजित खबरों में है या भाजपा सांसदों, विधायकों, मंत्रीयों के बयानों में है। यदि भाजपा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का बयान बहादुर बनकर मीडिया में दागे जाने वाले बयानों का नाम ही अभूतपूर्व विकास है तो अहीरवाल का जरूर अभूतपूर्व विकास हुआ है। पर वह कथित विकास बयानों में हुआ है, जमीनी धरातल पर नही। 

विद्रोही ने आरोप लगाया कि विगत आठ सालों में हरियाणा को विकास व जनहित कार्यो के नाम पर बयानबाजी करके भावनात्मक रूप से ठगा तो जा रहा है, पर जमीनी धरातल पर कुछ नही हो रहा। नया विकास तो दूर का सपना, कांग्रेस जमाने का शुरू किया गया विकास कार्य भी भाजपा खट्टर सरकार आठ सालों में पूरा नही करवा पाई है। अहीरवाल की हर विकास परियोजना चाहे कांग्रेस जमाने की हो या भाजपा राज की, आधी-अधूरी पडी हैे और पूरा होने का नाम नही ले रही। फिर भी यदि भाजपा को अपने कथित विकास पर इतना ही गुमान है तो विगत आठ सालों में विकास कार्यो पर विस्तृते श्वेत पत्र जारी करने की हिम्मत करे।

error: Content is protected !!